ETV Bharat / state

IIM और IIT से निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन ऑडिट कराएगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार IIT कानपुर, IIM लखनऊ और IIT बीएचयू के सहयोग से निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन का ऑडिट कराएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि ऑक्सीजन कहीं कम नहीं है. बशर्ते केवल जरूरतमंद ही इसका इस्तेमाल करें.

cm yogi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 8:15 AM IST

लखनऊ : ऑक्सीजन की रिफलिंग से लेकर सप्लाई तक में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार निजी अस्पतालों में इसका ऑडिट कराएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात संपादकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद करते हुए कहा कि यह एक आपदाकाल है, महामारी है. इस दौरान ऑक्सीजन से लेकर जरूरी दवाओं और अस्पतालों में ब्लड की उपलब्धता में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए.

IIM समेत इन संस्थानों को मिली जिम्मेदारी
सीएम योगी ने कहा कि IIT कानपुर, IIM लखनऊ और IIT बीएचयू के सहयोग से ऑक्सीजन की ऑडिट कराने जा रहे हैं. ऑक्सीजन मांग-आपूर्ति-वितरण की लाइव ट्रैकिंग कराने की व्यवस्था लागू हो गई है. ऑक्सीजन कहीं कम नहीं है. बशर्ते केवल जरूरतमंद ही इसका इस्तेमाल करें. हर संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं. इस जागरूकता को बढ़ाने में मीडिया से सहयोग अपेक्षित है.

32 नए ऑक्सीजन प्लांट पर हो रहा काम
सीएम ने कहा, हमने सरकारी संस्थानों में ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था कर रखी है. निजी संस्थानों में इस व्यवस्था का अभाव था. डीआरडीओ की नवीनतम तकनीक आधारित 18 प्लांट सहित 32 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम हो रहा है. अब हम यहां भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए प्रोत्साहन दे रहे हैं. जब अचानक बेड बढ़ाने पड़े तो कुछ समस्या जरूर हुई, लेकिन तेजी के साथ उस अभाव की पूर्ति कर ली गई.

किसी सी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं
मुख्यमंत्री ने बातचीत के दौरान दावा किया कि निजी हो या सरकारी, किसी कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का अभाव नहीं है. समस्या कालाबाजारी और जमाखोरी है. बीते दो दिन पूर्व एक निजी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन खत्म होने की सूचना सार्वजनिक कर दी गई. पड़ताल कराई तो पता चला पर्याप्त ऑक्सीजन है. ऐसे लोगों के कारण लोगों में भय बढ़ रहा है. जिसे जरूरत नहीं है, वह भी ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए परेशान है. मीडिया जगत को ऐसे लोगों के बारे में जनता को बताया जाना चाहिए. लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.

इलाज का किया जा रहा बेहतर इंतजाम
उत्तर प्रदेश की स्थिति की समीक्षा करते हुए हमें यहां की व्यापक आबादी, जनसांख्यकीय विविधता को भी दृष्टिगत रखना होगा. इस बार की लहर पिछली बार की तुलना में लगभग तीस गुना अधिक संक्रामक है. इस तथ्य को समझते हुए राज्य सरकार की तरफ से मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.

केजरीवाल सरकार पर उठाए सवाल
सीएम योगी ने कहा कि सरकार की तैयारी पहले से बेहतर है. पिछले दिनों दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा हुई तो रातों-रात एक से डेढ़ लाख प्रवासी श्रमिकों का आगमन हुआ. हमने बसें लगाई, व्यवस्था की. सभी का टेस्ट कराया और आवश्यकतानुसार क्वारन्टीन किया. यह सारी कार्रवाई त्वरित थी.

स्टेट प्लेन भेजकर अहमदाबाद से इंजेक्शन मंगवाया
मुख्यमंत्री ने कहा, रेमडेसिवीर जैसी दवाओं का अभाव नहीं है. जब मांग बढ़ी तब हमने स्टेट प्लेन भेजकर अहमदाबाद से इंजेक्शन मंगवाए. हर दिन आपूर्ति हो रही है, लेकिन अज्ञानतावश अथवा अनावश्यक भय के आवेश में लोग इस इंजेक्शन की मांग करने लगे. हमें इसकी चिकित्सकीय जरूरतों को समझना होगा. जिसे जरूरत हो, वही इस दवा का प्रयोग करे. मीडिया को इस महत्वपूर्ण तथ्य से लोगों को अवगत कराना चाहिए.

हो रहा सुधार पर हमें मुस्तैद रहना होगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, बीते तीन दिन से लखनऊ में नए संक्रमित केस की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक है. प्रयागराज और वाराणसी में भी ऐसी ही स्थिति बन रही है. जाहिर है बेड का अभाव नहीं होना है. इसकी हर दिन समीक्षा की जा रही है. हमें यह ध्यान रखना होगा कि इस बार की कोविड लहर पिछली लहर की तुलना में 30 गुनी अधिक संक्रामक है. बीते वर्ष फरवरी में जब प्रदेश में पहला केस आया था, तब हमारे पास कोई संसाधन नहीं थे. पहले दिन मात्र 72 टेस्ट हो सके थे. आज हर दिन सवा दो लाख टेस्ट हो रहे हैं. हर प्रयोगशाला को अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं. 10 मई तक हमारी टेस्टिंग कैपिसिटी आज की तुलना में दोगुनी हो जाएगी.

मीडिया से सकारात्मक भूमिका की अपेक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा, कोविड की पिछली लहर के समय मीडिया की ओर से सकारात्मक सहयोग मिला. उस समय मीडिया ने लोगों को जागरूक और शिक्षित करने की दिशा में बेहतर कार्य किया. स्वस्थ हो रहे लोगों के साक्षात्कार प्रसारित किए गए, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश गया. मीडिया से इसी भूमिका के निर्वहन की अपेक्षा है.

ये भी पढ़ें: न पहने कपड़े के बने मास्क, थ्री लेयर सर्जिकल मास्क है सुरक्षित

महावीर जयंती की दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महावीर जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर का सत्य एवं अहिंसा का सन्देश वर्तमान परिवेश में और भी अधिक प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम सब मानवता की सेवा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने महावीर जयंती पर आयोजित किए जाने वाले समस्त कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील की है.

लखनऊ : ऑक्सीजन की रिफलिंग से लेकर सप्लाई तक में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार निजी अस्पतालों में इसका ऑडिट कराएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात संपादकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद करते हुए कहा कि यह एक आपदाकाल है, महामारी है. इस दौरान ऑक्सीजन से लेकर जरूरी दवाओं और अस्पतालों में ब्लड की उपलब्धता में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए.

IIM समेत इन संस्थानों को मिली जिम्मेदारी
सीएम योगी ने कहा कि IIT कानपुर, IIM लखनऊ और IIT बीएचयू के सहयोग से ऑक्सीजन की ऑडिट कराने जा रहे हैं. ऑक्सीजन मांग-आपूर्ति-वितरण की लाइव ट्रैकिंग कराने की व्यवस्था लागू हो गई है. ऑक्सीजन कहीं कम नहीं है. बशर्ते केवल जरूरतमंद ही इसका इस्तेमाल करें. हर संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं. इस जागरूकता को बढ़ाने में मीडिया से सहयोग अपेक्षित है.

32 नए ऑक्सीजन प्लांट पर हो रहा काम
सीएम ने कहा, हमने सरकारी संस्थानों में ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था कर रखी है. निजी संस्थानों में इस व्यवस्था का अभाव था. डीआरडीओ की नवीनतम तकनीक आधारित 18 प्लांट सहित 32 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम हो रहा है. अब हम यहां भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए प्रोत्साहन दे रहे हैं. जब अचानक बेड बढ़ाने पड़े तो कुछ समस्या जरूर हुई, लेकिन तेजी के साथ उस अभाव की पूर्ति कर ली गई.

किसी सी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं
मुख्यमंत्री ने बातचीत के दौरान दावा किया कि निजी हो या सरकारी, किसी कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का अभाव नहीं है. समस्या कालाबाजारी और जमाखोरी है. बीते दो दिन पूर्व एक निजी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन खत्म होने की सूचना सार्वजनिक कर दी गई. पड़ताल कराई तो पता चला पर्याप्त ऑक्सीजन है. ऐसे लोगों के कारण लोगों में भय बढ़ रहा है. जिसे जरूरत नहीं है, वह भी ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए परेशान है. मीडिया जगत को ऐसे लोगों के बारे में जनता को बताया जाना चाहिए. लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.

इलाज का किया जा रहा बेहतर इंतजाम
उत्तर प्रदेश की स्थिति की समीक्षा करते हुए हमें यहां की व्यापक आबादी, जनसांख्यकीय विविधता को भी दृष्टिगत रखना होगा. इस बार की लहर पिछली बार की तुलना में लगभग तीस गुना अधिक संक्रामक है. इस तथ्य को समझते हुए राज्य सरकार की तरफ से मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.

केजरीवाल सरकार पर उठाए सवाल
सीएम योगी ने कहा कि सरकार की तैयारी पहले से बेहतर है. पिछले दिनों दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा हुई तो रातों-रात एक से डेढ़ लाख प्रवासी श्रमिकों का आगमन हुआ. हमने बसें लगाई, व्यवस्था की. सभी का टेस्ट कराया और आवश्यकतानुसार क्वारन्टीन किया. यह सारी कार्रवाई त्वरित थी.

स्टेट प्लेन भेजकर अहमदाबाद से इंजेक्शन मंगवाया
मुख्यमंत्री ने कहा, रेमडेसिवीर जैसी दवाओं का अभाव नहीं है. जब मांग बढ़ी तब हमने स्टेट प्लेन भेजकर अहमदाबाद से इंजेक्शन मंगवाए. हर दिन आपूर्ति हो रही है, लेकिन अज्ञानतावश अथवा अनावश्यक भय के आवेश में लोग इस इंजेक्शन की मांग करने लगे. हमें इसकी चिकित्सकीय जरूरतों को समझना होगा. जिसे जरूरत हो, वही इस दवा का प्रयोग करे. मीडिया को इस महत्वपूर्ण तथ्य से लोगों को अवगत कराना चाहिए.

हो रहा सुधार पर हमें मुस्तैद रहना होगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, बीते तीन दिन से लखनऊ में नए संक्रमित केस की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक है. प्रयागराज और वाराणसी में भी ऐसी ही स्थिति बन रही है. जाहिर है बेड का अभाव नहीं होना है. इसकी हर दिन समीक्षा की जा रही है. हमें यह ध्यान रखना होगा कि इस बार की कोविड लहर पिछली लहर की तुलना में 30 गुनी अधिक संक्रामक है. बीते वर्ष फरवरी में जब प्रदेश में पहला केस आया था, तब हमारे पास कोई संसाधन नहीं थे. पहले दिन मात्र 72 टेस्ट हो सके थे. आज हर दिन सवा दो लाख टेस्ट हो रहे हैं. हर प्रयोगशाला को अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं. 10 मई तक हमारी टेस्टिंग कैपिसिटी आज की तुलना में दोगुनी हो जाएगी.

मीडिया से सकारात्मक भूमिका की अपेक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा, कोविड की पिछली लहर के समय मीडिया की ओर से सकारात्मक सहयोग मिला. उस समय मीडिया ने लोगों को जागरूक और शिक्षित करने की दिशा में बेहतर कार्य किया. स्वस्थ हो रहे लोगों के साक्षात्कार प्रसारित किए गए, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश गया. मीडिया से इसी भूमिका के निर्वहन की अपेक्षा है.

ये भी पढ़ें: न पहने कपड़े के बने मास्क, थ्री लेयर सर्जिकल मास्क है सुरक्षित

महावीर जयंती की दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महावीर जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर का सत्य एवं अहिंसा का सन्देश वर्तमान परिवेश में और भी अधिक प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम सब मानवता की सेवा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने महावीर जयंती पर आयोजित किए जाने वाले समस्त कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.