ETV Bharat / state

उन्नाव की घटना पर बोली सरकार, बच्चों के बीच हुई थी लड़ाई - उन्नाव की घटना पर योगी सरकार का बयान

उन्नाव की घटना पर सरकार ने कहा है कि दो पक्षों के बच्चों के बीच क्रिकेट के दौरान मामूली कहासुनी और लड़ाई हुई थी. वहां पर किसी भी प्रकार से धार्मिक नारे नहीं लगाए गए थे.

उन्नाव की घटना पर सरकार का बयान
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 6:03 AM IST

लखनऊ: उन्नाव की घटना पर योगी सरकार की सफाई आई है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्नाव में दो पक्षों के बच्चों के बीच क्रिकेट के दौरान मामूली कहासुनी हुई, जिसके बाद लड़ाई हो गई थी. वहां पर किसी भी प्रकार से धार्मिक नारे नहीं लगाए गए थे. इस दौरान अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस महानिदेशक पीवी रामा शास्त्री.

पीवी रामा शास्त्री ने कहा-

  • उन्नाव में दो पक्षों के बीच क्रिकेट को लेकर विवाद हुआ था.
  • असामाजिक तत्वों द्वारा इस घटना को लेकर सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास किया गया था.
  • विधि संगत कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया.
  • स्थानीय पुलिस की तत्परता से इस स्थिति को सामान्य कर लिया गया.

पीवी रामा शास्त्री ने कहा कि पूर्व में भी कानपुर और अलीगढ़ जैसे स्थानों पर भ्रामक तरीके से अफवाह फैला कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था. लेकिन पुलिस ने उसे भी निष्फल कर दिया था. बता दें कि मेरठ और आगरा में भी असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास किया गया था. लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

लखनऊ: उन्नाव की घटना पर योगी सरकार की सफाई आई है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्नाव में दो पक्षों के बच्चों के बीच क्रिकेट के दौरान मामूली कहासुनी हुई, जिसके बाद लड़ाई हो गई थी. वहां पर किसी भी प्रकार से धार्मिक नारे नहीं लगाए गए थे. इस दौरान अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस महानिदेशक पीवी रामा शास्त्री.

पीवी रामा शास्त्री ने कहा-

  • उन्नाव में दो पक्षों के बीच क्रिकेट को लेकर विवाद हुआ था.
  • असामाजिक तत्वों द्वारा इस घटना को लेकर सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास किया गया था.
  • विधि संगत कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया.
  • स्थानीय पुलिस की तत्परता से इस स्थिति को सामान्य कर लिया गया.

पीवी रामा शास्त्री ने कहा कि पूर्व में भी कानपुर और अलीगढ़ जैसे स्थानों पर भ्रामक तरीके से अफवाह फैला कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था. लेकिन पुलिस ने उसे भी निष्फल कर दिया था. बता दें कि मेरठ और आगरा में भी असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास किया गया था. लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Intro:लखनऊ। उन्नाव की घटना पर योगी सरकार की सफाई आई है। अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी और अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री ने कहा कि उन्नाव में दो पक्षों के बच्चों के बीच क्रिकेट के दौरान मामूली कहासुनी हुई और लड़ाई हो गई थी। वहां पर किसी भी प्रकार से धार्मिक नारे नहीं लगाए गए थे। सांप्रदायिक तनाव की स्थिति नहीं थी। कुछ लोग उसे बढ़ा चढ़ाकर भ्रामक प्रचार करना चाह रहे थे लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते माहौल शांत है। पुलिस और जिला प्रशासन के चलते असामाजिक तत्व नाकाम हो गए हैं।


Body:अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री ने कहा कि क्रिकेट खेलने को लेकर उन्नाव में 11 जुलाई को दो पक्षों के बच्चे आमने-सामने आ गए थे। उनमें आपस में कहासुनी और हल्की मारपीट हुई। स्थानीय पुलिस की तत्परता से इस स्थिति को सामान्य कर लिया गया। विधि संगत कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना में पुष्टि हुई कि वास्तव में बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। कोई धार्मिक नारे नहीं लगाए गए थे।

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कानपुर और अलीगढ़ जैसे स्थानों पर भ्रामक तरीके से फैला कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। लेकिन पुलिस ने उसे भी निष्फल कर दिया था। यह उल्लेखनीय है कि मेरठ और आगरा में भी असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन ने स्थिति को संभाला और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इसमें स्थानीय जनता का भी सकारात्मक सहयोग रहा। पूरे प्रदेश में पुलिस और प्रशासन चौकन्ना है। एवं बिना भेदभाव के यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति या भ्रामक अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाए।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.