लखनऊ : प्रदेश में 1 मई से 18 की उम्र पार कर चुके लोगों को नि:शुल्क कोविड का टीका लगाए जाने के अभियान की तैयारी में योगी सरकार अभी से जुट गई है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में गठित कमेटी कोविड टीकाकरण के इस महाअभियान को मूर्त रूप देने के लिए काम करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
कमेटी में एमएसएमई और स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह टीकाकरण नागरिकों के लिए पूरी तरह निःशुल्क होगा. इस सम्पूर्ण प्रक्रिया के सुचारु संचालन की कार्ययोजना वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में गठित कमेटी तैयार करेगी. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के अलावा अधिकारियों में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव वित्त, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई और सूचना डाॅ. जीएन सिंह इस समिति में शामिल किए गए हैं. यह समिति वैक्सीन निर्माता कम्पनियों से संवाद स्थापित करके वृहद टीकाकरण को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराएगी.
ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर सरकार सख्त
ऑक्सीजन समेत जरूरी दवाओं की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए सरकार सख्ती बरत रही है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक वर्चुअल बैठक में कहा कि वर्तमान में पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है. ऐसे आपदाकाल में भी कुछ शरारती तत्व दवाओं की कालाबाजारी, अफवाह फैलाने अथवा माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए, इनकी सम्पत्ति जब्त की जाए.
इसे भी पढ़ें- शादी समारोह के लिए लेनी होगी अनुमति, 50 से ज्यादा लोगों पर पाबंदी
बता दें कि प्रदेश में ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है. इतना ही नहीं, सरकार ने ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था की लाइव मॉनिटरिंग के लिए ऑक्सीट्रैकर वेब पोर्टल भी शुरू किया है. यह ऑक्सीट्रैकर पोर्टल, ऑक्सीजन की मांग, कुल आवंटन, गाड़ियों की लाइव लोकेशन, जिलों में उपलब्धता और खपत सहित सभी आवश्यक जानकारी से अपडेट रहेगा.