लखनऊ: उन्नाव रेपकांड से जुड़ी सड़क दुर्घटना की जांच को लेकर सीबीआई साक्ष्य जुटाने में जुट गई है. योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा रायबरेली में हुए सड़क हादसा की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश भी कर दी गई है. ऐसे में सीबीआई के अधिकारी जांच शुरू हो उससे पहले ही सभी प्रकार के साक्ष्य एकत्रित करने पर ध्यान दे रहे हैं. अभी सीबीआई की जो टीम पहले से उन्नाव रेपकांड की जांच कर रही थी, वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पड़ताल कर रही है.
- सीबीआई के अधिकारियों ने रायबरेली में हुए सड़क हादसे को लेकर शुरुआती पड़ताल और साक्ष्य जुटाने के लिए सब इंस्पेक्टर लगा दिए हैं.
- इसके अलावा ट्रामा सेंटर में भी सीबीआई की टीम गई और पूछताछ करती हुई नजर आई थी.
- सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर जीके गोस्वामी और एसपी सीबीआई सुपर विजन की देखरेख में सीबीआई की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
सूत्रों का दावा है कि केंद्र सरकार ने भले ही अभी तक सीबीआई को केस ट्रांसफर न किया गया हो, लेकिन जो सीबीआई की टीम पहले से रेपकांड की जांच कर रही है उसी के सदस्य इस घटनाक्रम को लेकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर चुके हैं, जिससे साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ न की जा सके.
सीबीआई के दो इंस्पेक्टर आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर के बाद साक्ष्य जुटाने के लिए सड़क दुर्घटना के स्थल भी रवाना हुए हैं. उधर रायबरेली पुलिस फतेहपुर पुलिस के सहयोग से जो सड़क दुर्घटना में शामिल रहे ट्रक मालिक से भी पूछताछ शुरू कर दी है. उसके लिए बीती रात छापेमारी भी की गई.