ETV Bharat / state

प्रियंका-राहुल पर योगी सरकार का निशाना, पूछा- राजस्थान क्यों नहीं जाते - cabinet minister siddharth nath singh

हाथरस गैंगरेप मामले में सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने न सिर्फ सरकार का बचाव किया है बल्कि प्रियंका और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. मंत्री ने कहा कि राहुल और प्रियंका राजस्थान की घटना पर क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं. राजस्थान में भी दो बेटियों के साथ बर्बारता की गई है.

कैबिनेट मंत्री मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
कैबिनेट मंत्री मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह.
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 3:16 PM IST

लखनऊः हाथरस में युवती के साथ हुए गैंगरेप ने पूरी तरह से राजनीतिक रूप ले लिया है. कांग्रेस से लेकर सपा और बसपा तक यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी राहुल गांधी के साथ पीड़िता के परिजनों से मिलने हाथरस के लिए रवाना हो चुकी हैं.

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका और राहुल गांधी पर बोला हमला.

कांग्रेस नेताओं के इस दौरे पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. मंत्री ने कहा कि राहुल और प्रियंका राजस्थान की घटना पर क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं. राजस्थान में भी दो बेटियों के साथ बर्बारता की गई है. उन्होंने पूछा क्या सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी राजस्थान में हो रही घटनाओं पर जवाब नहीं देंगे? वे जिले का दौरा कर इस मुद्दे पर राजनीति करना चाहते हैं.

बता दें कि राजस्थान के बारां से बदमाशों ने दो नाबालिग बहिनों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए. दोनों लड़कियों से साथ तीन दिन तक जयपुर और कोटा में गैंगरेप करते रहे. आरोपियों ने नाबालिग लड़कियों को पुलिस के सामने कुछ बोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस दौरान लड़कों के पकड़े जाने के बावजूद उन्हें छोड़ दिया गया.

मायावती पर साधा निशाना

यही नहीं सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भी निशाना साधते हुए उनके कार्यकाल में हुई घटनाओं की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि मायावती की सरकार के समय में 1000 दलितों की हत्या हुई थी और आज आप हमें नसीहत दे रही हैं. सरकार का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है, यहां कानून व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है, बता दें कि मायावती ने मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा है, साथ ही प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

बता दें कि हाथरस में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले पर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. पीड़िता के परिवार से मिलने आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी हाथरस के लिए रवाना हो चुके हैं.

लखनऊः हाथरस में युवती के साथ हुए गैंगरेप ने पूरी तरह से राजनीतिक रूप ले लिया है. कांग्रेस से लेकर सपा और बसपा तक यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी राहुल गांधी के साथ पीड़िता के परिजनों से मिलने हाथरस के लिए रवाना हो चुकी हैं.

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका और राहुल गांधी पर बोला हमला.

कांग्रेस नेताओं के इस दौरे पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. मंत्री ने कहा कि राहुल और प्रियंका राजस्थान की घटना पर क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं. राजस्थान में भी दो बेटियों के साथ बर्बारता की गई है. उन्होंने पूछा क्या सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी राजस्थान में हो रही घटनाओं पर जवाब नहीं देंगे? वे जिले का दौरा कर इस मुद्दे पर राजनीति करना चाहते हैं.

बता दें कि राजस्थान के बारां से बदमाशों ने दो नाबालिग बहिनों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए. दोनों लड़कियों से साथ तीन दिन तक जयपुर और कोटा में गैंगरेप करते रहे. आरोपियों ने नाबालिग लड़कियों को पुलिस के सामने कुछ बोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस दौरान लड़कों के पकड़े जाने के बावजूद उन्हें छोड़ दिया गया.

मायावती पर साधा निशाना

यही नहीं सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भी निशाना साधते हुए उनके कार्यकाल में हुई घटनाओं की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि मायावती की सरकार के समय में 1000 दलितों की हत्या हुई थी और आज आप हमें नसीहत दे रही हैं. सरकार का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है, यहां कानून व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है, बता दें कि मायावती ने मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा है, साथ ही प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

बता दें कि हाथरस में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले पर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. पीड़िता के परिवार से मिलने आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी हाथरस के लिए रवाना हो चुके हैं.

Last Updated : Oct 1, 2020, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.