ETV Bharat / state

यूपी सरकार की पहल : स्कूल वैन में अब सीसीटीवी लगाना अनिवार्य, प्रमुख सचिव ने जारी किया आदेश - स्कूल वैन में लापरवाही

उत्तर प्रदेश स्कूल बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी फिक्रमंद दिख रही है. इसी क्रम में अब स्कूली वैन व अन्य वाहनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश जारी किया है. वाहन और स्कूल मालिकों को तीन माह के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाने होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 10:29 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 6:15 AM IST

लखनऊ : योगी सरकार ने अब स्कूली वैन में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य कर दिए हैं. वाहन और स्कूल मालिकों को हरहाल में तीन माह के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाने होंगे. परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने आदेश भी जारी कर दिया है. प्रमुख सचिव ने कहा है कि तीन माह के अंदर प्रदेश में जितनी भी स्कूली वैन हैं उन सभी को यह आदेश मानना होगा.

बता दें, प्रदेश में स्कूलों के अलावा अनुबंध पर भी स्कूली वैन चलती हैं. ऐसे में जिन स्कूलों की अपनी वैन है उनके साथ ही अनुबंध के आधार पर तय किए गए वाहनों में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने होंगे. इसमें स्कूल प्रबंधन के अलावा वाहन स्वामियों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी. स्कूली छात्रों की सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. शासन और प्रशासनिक अधिकारियों का तर्क है कि सीसीटीवी होने से बच्चों की निगरानी आसान हो जाएगी. साथ ही बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा.




खरीदे जाएंगे 28 इंटरसेप्टर वाहन, 139 ब्रेथ एनालाइजर : परिवहन विभाग शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर और भी कड़ा पहरा बिठाने जा रहा है. 139 ब्रेथ एनालाइजर व 28 इंटरसेप्टर वाहन खरीदे जाने का आदेश दिया गया है. इन इंटरसेप्टर वाहनों को प्रमुख चौराहों और हाईवे पर तैनात किया जाएगा. हाल ही में अभियानों के दौरान ड्रंक एंड ड्राइव के ज्यादा केस सामने आए हैं. परिवहन विभाग के आंकड़ों में सड़क हादसों के दौरान साल 2021 में ड्रंक एंड ड्राइव के छह फीसदी मामले थे. वर्ष 2022 में बढ़कर 10 फीसदी हो गए. हालांकि अभी 2023 का आंकड़ा नहीं आया है, लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है है कि इसमें और इजाफा हुआ होगा. परिवहन विभाग ने 139 ब्रेथ एनालाइजर की खरीद का फैसला लिया है. विशेष सचिव केपी सिंह के मुताबिक सात करोड़ 48 लाख 75 हजार रुपये की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति इनरसेप्टर और ब्रेथ एनालाइजर की खरीद के लिए मिल गई है.

लखनऊ : योगी सरकार ने अब स्कूली वैन में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य कर दिए हैं. वाहन और स्कूल मालिकों को हरहाल में तीन माह के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाने होंगे. परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने आदेश भी जारी कर दिया है. प्रमुख सचिव ने कहा है कि तीन माह के अंदर प्रदेश में जितनी भी स्कूली वैन हैं उन सभी को यह आदेश मानना होगा.

बता दें, प्रदेश में स्कूलों के अलावा अनुबंध पर भी स्कूली वैन चलती हैं. ऐसे में जिन स्कूलों की अपनी वैन है उनके साथ ही अनुबंध के आधार पर तय किए गए वाहनों में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने होंगे. इसमें स्कूल प्रबंधन के अलावा वाहन स्वामियों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी. स्कूली छात्रों की सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. शासन और प्रशासनिक अधिकारियों का तर्क है कि सीसीटीवी होने से बच्चों की निगरानी आसान हो जाएगी. साथ ही बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा.




खरीदे जाएंगे 28 इंटरसेप्टर वाहन, 139 ब्रेथ एनालाइजर : परिवहन विभाग शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर और भी कड़ा पहरा बिठाने जा रहा है. 139 ब्रेथ एनालाइजर व 28 इंटरसेप्टर वाहन खरीदे जाने का आदेश दिया गया है. इन इंटरसेप्टर वाहनों को प्रमुख चौराहों और हाईवे पर तैनात किया जाएगा. हाल ही में अभियानों के दौरान ड्रंक एंड ड्राइव के ज्यादा केस सामने आए हैं. परिवहन विभाग के आंकड़ों में सड़क हादसों के दौरान साल 2021 में ड्रंक एंड ड्राइव के छह फीसदी मामले थे. वर्ष 2022 में बढ़कर 10 फीसदी हो गए. हालांकि अभी 2023 का आंकड़ा नहीं आया है, लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है है कि इसमें और इजाफा हुआ होगा. परिवहन विभाग ने 139 ब्रेथ एनालाइजर की खरीद का फैसला लिया है. विशेष सचिव केपी सिंह के मुताबिक सात करोड़ 48 लाख 75 हजार रुपये की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति इनरसेप्टर और ब्रेथ एनालाइजर की खरीद के लिए मिल गई है.



यह भी पढ़ें : सोनभद्र: यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर स्कूल वैन समेत कई वाहनों का कटा चालान

बिना फिटनेस नहीं चलेंगे स्कूल वाहन, सुरक्षा मानकों की होगी सघन जांच

Last Updated : Jan 2, 2024, 6:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.