लखनऊ : बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने प्रदेश के 6 लाख से ज्यादा शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. इन शिक्षकों को अब होली के त्यौहार के दौरान बच्चों का मूल्यांकन और रिजल्ट तैयार नहीं करना होगा. इसमें बदलाव करते हुए मूल्यांकन कार्य को अप्रैल में कराने का फैसला लिया गया है.
बता दें कि बीते 19 मार्च को बेसिक शिक्षा परिषद ने प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के वार्षिक मूल्यांकन का कार्यक्रम जारी किया था. इसमें, कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की वार्षिक परीक्षा कराकर मूल्यांकन एवं परीक्षाफल तैयार करने के लिए 27 मार्च और 30 मार्च का समय दिया गया. इसको लेकर शिक्षकों में काफी नाराजगी थी.
यह है संशोधित कार्यक्रम
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के कार्यालय से जारी संशोधित आदेश के तहत होली के अवकाश के बाद मूल्यांकन कार्य कराया जाएगा. इसके लिए अप्रैल के प्रथम सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है.
25 व 26 को होगी वार्षिक परीक्षाएं
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, आगामी 25 और 26 मार्च को स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं होंगी. जनपद स्तर पर समय सारिणी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. खास बात यह है कि कक्षा तीन से सात तक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर ही होगा. कक्षा आठ की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा.
ऐसे होगा बच्चों का मूल्यांकन
- कक्षा एक और दो के बच्चों की 30 मिनट की मौखिक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
- कक्षा तीन से पांच तक के सभी विषयों पर आधारित 50 प्रश्नों का सम्मिलित बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र तैयार कराया जाएगा. 1 घंटे की लिखित परीक्षा कराई जाएगी.
- कक्षा 6 व 7 तक सभी विषयों पर आधारित 50 प्रश्नों का सम्मिलित अतिलघुउत्तरीय प्रश्न तैयार किए जाएंगे. एक घंटा 30 मिनट की परीक्षा होगी.
- कक्षा 8 में सभी विषयों की बहुविकल्पीय एवं अति लघुउत्तरीय प्रश्न पर आधार पर पेपर तैयार किया जाएगा. आधे-आधे घंटे की परीक्षा होगी.