ETV Bharat / state

up government budget 2022: कानपुर-आगरा मेट्रो को नई सौगात, लखनऊ मेट्रो के लिए सूखा बजट - लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UP Metro Rail Corporation) को सरकार की तरफ से बजट एलॉट किया गया है. लेकिन लखनऊ मेट्रो के लिए सरकार का यह बजट सूखा बजट साबित हुआ है. वहीं, कानपुर और आगरा मेट्रो पर बजट में धन वर्षा की गई है.

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना
author img

By

Published : May 26, 2022, 4:03 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार ने बजट (up government budget 2022) में तमाम विभागों को नई सौगात दी है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UP Metro Rail Corporation) को भी सरकार की तरफ से बजट एलॉट किया गया है. लेकिन लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन को मेट्रो के निर्माण कार्य के लिए जिस बजट की उम्मीद थी, सरकार की तरफ से एक पैसा भी नहीं मिला. वहीं, कानपुर और आगरा मेट्रो पर बजट में धन वर्षा की गई है.

लखनऊ मेट्रो के लिए सरकार का यह बजट सूखा बजट साबित हुआ है. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की अनुमोदित लागत 11076 करोड़ रुपये के एवज में वित्तीय वर्ष 2022 के लिए 747 करोड़ रुपये का बजट पास किया है. आगरा मेट्रो रेल परियोजना की लागत 8,380 करोड़ रुपये है. इस परियोजना का कार्य पूरा कराने के लिए सरकार की तरफ से 557 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है.

यह भी पढ़ें: UP Budget 2022: सीएम योगी ने महिलाओं को दी सौगात, जानें क्या है खास


वाराणसी, गोरखपुर और अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के लिए भी सरकार ने 100 करोड़ रुपये का बजट पास किया है. लेकिन इस बजट में लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. इसके अलावा सरकार की तरफ से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ और आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए 1306 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव दिया गया है.

2017 में शहरवासियों को पहली बार मेट्रो में सफर का तोहफा मिला था. वर्तमान में 22.87 किलोमीटर रूट पर 22 स्टेशन के साथ लखनऊ मेट्रो चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से मुंशी पुलिया तक दौड़ रही है. शहर वासियों को उम्मीद थी कि, दूसरे फेज का जो अधूरा काम पड़ा है, इसमें चारबाग से लेकर वसंत कुंज तक मेट्रो का संचालन होना था. यह काम भी पूरा हो जाएगा और लाखों यात्रियों को मेट्रो की सुविधा मिल सकेगी. लेकिन फिलहाल बजट न मिलने के चलते अब शहर वासियों की उम्मीद धूमिल हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: योगी सरकार ने बजट (up government budget 2022) में तमाम विभागों को नई सौगात दी है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UP Metro Rail Corporation) को भी सरकार की तरफ से बजट एलॉट किया गया है. लेकिन लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन को मेट्रो के निर्माण कार्य के लिए जिस बजट की उम्मीद थी, सरकार की तरफ से एक पैसा भी नहीं मिला. वहीं, कानपुर और आगरा मेट्रो पर बजट में धन वर्षा की गई है.

लखनऊ मेट्रो के लिए सरकार का यह बजट सूखा बजट साबित हुआ है. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की अनुमोदित लागत 11076 करोड़ रुपये के एवज में वित्तीय वर्ष 2022 के लिए 747 करोड़ रुपये का बजट पास किया है. आगरा मेट्रो रेल परियोजना की लागत 8,380 करोड़ रुपये है. इस परियोजना का कार्य पूरा कराने के लिए सरकार की तरफ से 557 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है.

यह भी पढ़ें: UP Budget 2022: सीएम योगी ने महिलाओं को दी सौगात, जानें क्या है खास


वाराणसी, गोरखपुर और अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के लिए भी सरकार ने 100 करोड़ रुपये का बजट पास किया है. लेकिन इस बजट में लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. इसके अलावा सरकार की तरफ से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ और आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए 1306 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव दिया गया है.

2017 में शहरवासियों को पहली बार मेट्रो में सफर का तोहफा मिला था. वर्तमान में 22.87 किलोमीटर रूट पर 22 स्टेशन के साथ लखनऊ मेट्रो चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से मुंशी पुलिया तक दौड़ रही है. शहर वासियों को उम्मीद थी कि, दूसरे फेज का जो अधूरा काम पड़ा है, इसमें चारबाग से लेकर वसंत कुंज तक मेट्रो का संचालन होना था. यह काम भी पूरा हो जाएगा और लाखों यात्रियों को मेट्रो की सुविधा मिल सकेगी. लेकिन फिलहाल बजट न मिलने के चलते अब शहर वासियों की उम्मीद धूमिल हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.