लखनऊ: उत्तर प्रदेश ने नौंवी राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता में अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप जीत ली. इसी के साथ ओवरआल चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम उपविजेता बनी. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जीवन में खेल के महत्व के बारे में बात की.
जूनियर दृष्टिबाधित बालिका एवं बालक वर्ग के मुकाबलों में पंजाब की टीम पहले और यूपी की टीम दूसरे स्थान पर रही. चैंपियनशिप में सब जूनियर दृष्टिबाधित बालिका एवं बालक वर्ग में राजस्थान की टीम पहले और उत्तर प्रदेश की टीम दूसरे स्थान पर रही. सीनियर दृष्टिबाधित महिला एवं पुरुष वर्ग में हरियाणा की टीम पहले और मध्य प्रदेश की टीम दूसरे स्थान पर रही. सब जूनियर मूकबधिर बालिका एवं बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम पहले और हरियाणा की टीम दूसरे स्थान पर रही.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप: UP की टीम ने जीता कांस्य पदक
राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता
जूनियर मूकबधिर बालिका एवं बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम पहले और हरियाणा की टीम दूसरे स्थान पर रही. सीनियर मूकबधिर पुरूष एवं महिला वर्ग में जम्मू-कश्मीर की टीम पहले और उत्तर प्रदेश की टीम दूसरे स्थान पर रही. समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुरस्कार वितरित किए.
मुख्य अतिथि का इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के चेयरमैन अवनीश कुमार अवस्थी एवं महासचिव मुनव्वर अंजार ने का स्वागत किया. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जीवन में खेल के महत्व के बारे में बात की.
जूडो अकादमी के लिए किया अनुरोध
उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के बारे में सीख दी. दूसरी ओर इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन ने जूडो खेल को आगे बढ़ाने के लिए जूडो अकादमी के संबंध में राज्यपाल से अनुरोध किया. इस अवसर पर राजभवन में जूडो का अभ्यास करने वाली बालिकाओं को यलो बेल्ट दी गई, जबकि दृष्टिबाधित जूडोकाओं ने अपनी कला का जौहर दिखाया.