ETV Bharat / state

आगरा में बनेगा उत्तर प्रदेश का पहला 'फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स'

उत्तर प्रदेश का पहला 'फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स' आगरा में बनेगा. लगभग 125 करोड़ रुपये की लागत से पांच एकड़ क्षेत्रफल में बनने वाले चार मंजिला काॅम्प्लेक्स में 68 फैक्ट्रियां लगेंगी. कॉम्प्लेक्स पूरी तरह इनवॉयरमेंट फ्रेंडली होगा.

आगरा में बनेगा उत्तर प्रदेश का पहला 'फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स'
आगरा में बनेगा उत्तर प्रदेश का पहला 'फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स'
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 2:04 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश का पहला 'फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स' आगरा में बनाया जाएगा. इसकी पूरी रूप रेखा तैयार की जा चुकी है. आगरा के फाउण्ड्री नगर में एमएसएमई उद्योगों के लिए पांच एकड़ क्षेत्र में 125 करोड़ रुपये की लागत से इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा. इससे कम स्थान पर अधिक उद्यम स्थापित हो सकेंगे.

इस कॉम्प्लेक्स में लगेंगी 68 फैक्ट्रियां
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स चार फ्लोर का होगा. हर तल पर उद्यमियों को फैक्ट्री लगाने हेतु स्थान आवंटित किया जाएगा. इस कॉम्प्लेक्स में 68 फैक्ट्री लग सकेंगी. उन्होंने बताया कि फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स शहर में होने के कारण बाजार से दूरी कम होगी. आसानी से फैक्ट्री का माल विक्रेताओं तक पहुंच सकेगा. साथ ही एक ही जगह पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम भी मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि आगरा के उद्यमियों से फीडबैक लेकर इस प्रोजेक्ट को शुरू कराने का निर्णय लिया गया है.

कॉम्प्लेक्स पूरी तरह होगा इनवॉयरमेंट फ्रेंडली
फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स उच्च स्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा. इसमें जूते, चप्पल, एसी, कूलर, साइकिल, छोटे गैर मोटर चालित वाहन, चाय की पैकिंग, ब्लॉक मेकिंग, प्रिंटिंग, काटन व ऊलन होजरी, हैण्डलूम, कारपेट, चमड़े की कटिंग व सिलाई, इलेक्ट्रिक लैम्प, कढ़ाई, मैन्यूफैक्चरिंग, आईटी इंडस्ट्री, लाइट इंजीनियरिंग आदि प्रदूषण रहित उद्यम स्थापित किये जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स की यमुना एक्सप्रेस से दूरी मात्र 10 किमी है. नेशनल हाइवे से सीधे प्रवेश मिलेगा और यह कॉम्प्लेक्स पूरी तरह पर्यावरण मित्र होगा.

कॉम्प्लेक्स हर सुविधाएं से होगा लैस
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कॉम्प्लेक्स में मटेरियल और पैसेंजर के लिए अलग-अलग लिफ्ट होगी. हल्के वाहनों के लिए रैम्प बनेगा. कॉम्प्लेक्स में उद्यमियों की सुविधा के लिए प्रशासनिक कार्यालय, टेलीकम्यूनिकेशन सेंटर, वाई-फाई, ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी. इसके अलावा कॉन्फ्रेंस हॉल, बोर्ड रूम, एक्जीविशन एरिया, सेंट्रलाइज डाटा सेंटर, पार्किंग, फूड कोर्ट एवं कैंटीन की सुविधा भी दी जाएगी. इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त होंगे. पूरे कॉम्प्लेक्स में सीसीटीवी लगाया जाएगा.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश का पहला 'फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स' आगरा में बनाया जाएगा. इसकी पूरी रूप रेखा तैयार की जा चुकी है. आगरा के फाउण्ड्री नगर में एमएसएमई उद्योगों के लिए पांच एकड़ क्षेत्र में 125 करोड़ रुपये की लागत से इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा. इससे कम स्थान पर अधिक उद्यम स्थापित हो सकेंगे.

इस कॉम्प्लेक्स में लगेंगी 68 फैक्ट्रियां
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स चार फ्लोर का होगा. हर तल पर उद्यमियों को फैक्ट्री लगाने हेतु स्थान आवंटित किया जाएगा. इस कॉम्प्लेक्स में 68 फैक्ट्री लग सकेंगी. उन्होंने बताया कि फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स शहर में होने के कारण बाजार से दूरी कम होगी. आसानी से फैक्ट्री का माल विक्रेताओं तक पहुंच सकेगा. साथ ही एक ही जगह पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम भी मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि आगरा के उद्यमियों से फीडबैक लेकर इस प्रोजेक्ट को शुरू कराने का निर्णय लिया गया है.

कॉम्प्लेक्स पूरी तरह होगा इनवॉयरमेंट फ्रेंडली
फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स उच्च स्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा. इसमें जूते, चप्पल, एसी, कूलर, साइकिल, छोटे गैर मोटर चालित वाहन, चाय की पैकिंग, ब्लॉक मेकिंग, प्रिंटिंग, काटन व ऊलन होजरी, हैण्डलूम, कारपेट, चमड़े की कटिंग व सिलाई, इलेक्ट्रिक लैम्प, कढ़ाई, मैन्यूफैक्चरिंग, आईटी इंडस्ट्री, लाइट इंजीनियरिंग आदि प्रदूषण रहित उद्यम स्थापित किये जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स की यमुना एक्सप्रेस से दूरी मात्र 10 किमी है. नेशनल हाइवे से सीधे प्रवेश मिलेगा और यह कॉम्प्लेक्स पूरी तरह पर्यावरण मित्र होगा.

कॉम्प्लेक्स हर सुविधाएं से होगा लैस
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कॉम्प्लेक्स में मटेरियल और पैसेंजर के लिए अलग-अलग लिफ्ट होगी. हल्के वाहनों के लिए रैम्प बनेगा. कॉम्प्लेक्स में उद्यमियों की सुविधा के लिए प्रशासनिक कार्यालय, टेलीकम्यूनिकेशन सेंटर, वाई-फाई, ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी. इसके अलावा कॉन्फ्रेंस हॉल, बोर्ड रूम, एक्जीविशन एरिया, सेंट्रलाइज डाटा सेंटर, पार्किंग, फूड कोर्ट एवं कैंटीन की सुविधा भी दी जाएगी. इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त होंगे. पूरे कॉम्प्लेक्स में सीसीटीवी लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.