लखनऊ: अगर कोई उपभोक्ता बिजली विभाग में कनेक्शन के लिए आवेदन करता है तो झटपट पोर्टल के जरिए कनेक्शन मिलने की अवधि सात दिन निर्धारित की गई है, लेकिन कनेक्शन महीनों तक नहीं मिलता है. वजह है कि विभाग हमेशा मीटर न होने का रोना (Electricity meters for new connection) रोया करता है. उपभोक्ता उपकेंद्र के चक्कर लगा लगाकर थकता है लेकिन उसको अधिकारियों की तरफ से टके सा जवाब मिलता है कि जब मीटर होगा तभी तो कनेक्शन हो पाएगा, लेकिन अयोध्या में गैंग के पास नए मीटर्स का अंबार मिलने से बिजली विभाग के अफसरों के उपभोक्ताओं को मीटर न होने की दलील देने की कलई खुल गई है.
नहीं मिल रहे नए बिजली के कनेक्शन: उत्तर प्रदेश में मीटर की कमी से प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन नहीं मिल पाता, लेकिन दो दिन पहले अयोध्या में विद्युत मीटर रीडिंग बैक करने और विद्युत मीटरों की चिप बदलने लगाने वाले एक बडे गैंग का खुलासा हुआ, जिसमें अब जो रिपोर्ट निकल कर सामने आ रही है उसमें उस गैंग के पास लगभग 600 मीटर पुराने मिले और वहीं लगभग 230 मीटर नए पाए गए. ये बिजली कंपनियों में निरंतर सप्लाई करने वाली मीटर निर्माता कंपनियां के मीटर है और जिसमें सभी बिजली कंपनियों का नाम अंकित है.
गैंग के मिले बिजली के नए मीटर और दूसरा सामान: गिरोह पूरे उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है. सबसे चौंकाने वाला मामला यह है कि गैंग के पास लगभग 800 प्लास्टिक सील पाई गई जिसमे बडी संख्या में बिजली कंपनियों के नाम अंकित थे. अलग से केबल से कटे हुए विभिन्न बिजली कंपनियों के मीटर जिसमें मध्यांचल, पूर्वांचल व दक्षिणांचल लिखे हुए पाए गए. 400 चिप पाई गईं. बडी संख्या में रिमोट पाए गए. कुछ डुप्लीकेट सील और कुछ पेपर सील भी पाई गईं. गिरोह के सरगना के मोबाइल नंबर में बिजली कंपनियों के क/कर्मचारियों, संविदा कर्मियों और मीटर लगाने वाली एजेंसियों के बडी संख्या में मोबाइल नंबर पाए गए.
पूरे प्रदेश में सक्रिय है गैंग: गैंग के पास सभी बिजली कंपनियों के मीटर प्राप्त हुए हैं. इसका मतलब कि गैंग पूरे प्रदेश में काम कर रहा होगा, इसलिए पावर कारपोरेशन को सजग हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पावर कारपोरेशन को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए कि इसमें कही मीटर निर्माता कंपनियों के कर्मचारी की मिलीभगत तो नहीं है या उसे क्षेत्र में जो काम करने वाली एजेंसियां हैं वह तो मिली नहीं हैं. गहन जांच कर इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करना चाहिए जिससे इस प्रकार के गैंग का पर्दाफाश हो सके.
ये भी पढ़ें- यूपीएसएसएससी: कनिष्क सहायक, कनिष्क लिपिक के 5512 पदों पर भर्ती होगी