लखनऊ : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के लखनऊ प्रवास के दूसरे दिन यूपी बीजेपी दफ्तर में बैठकों का दौर जारी है. इस बैठक में यूपी से भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी हरीश द्विवेदी, विनोद सोनकर, रेखा वर्मा के अलावा यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रभारी राधामोहन, सह प्रभारी, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, प्रदेश भाजपा के सभी महामंत्री, सभी क्षेत्रों के अध्यक्ष शामिल हैं.
बूथ जीतने पर हो होगा भाजपा का फोकस
यूपी भाजपा दफ्तर में सुबह से पार्टी नेताओं के पहुंचने का सिलसिला चल रहा है. विधानसभा चुनाव को लेकर कील कांटों को दुरुस्त करने में जुटी के केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और सांसदों से मुलाकात उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में जुटने को कहा है. अपने दो दिनी प्रवास पर लखनऊ पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और यूपी बीजेपी प्रभारी ने कहा है कि हमारी पार्टी 'बूथ जीतो चुनाव जीतो' की रणनीति पर काम करती है. हमें इस बार विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बूथों पर जीत दर्ज करनी होगी.
भाजपा प्रदेश व क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक में सेवा ही संगठन अभियान के तहत पोस्ट कोविड सेंटर, कोरोना टीकाकरण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात, वृक्षारोपण, सीएचसी पीएचसी गोद लेने सहित अन्य अभियान पर चर्चा हुई. सेवा कार्य के जरिये विधानसभा चुनाव में बीजेपी जनता के बीच जाएगी.
बंगाल से सीख लेकर यूपी के रण में उतरेगी भाजपा
बैठक में दोनों नेताओं ने कहा कि बंगाल के चुनाव से हमें सीख लेनी होगी. बंगाल चुनाव से सबक लेकर हमें 2022 के विधानसभा चुनाव जीतने पर काम करना होगा. बंगाल चुनाव में हुई गलतियां यूपी में न दोहराई जाएं. पदाधिकारियों से कहा गया है कि हर हाल में 2022 का विधानसभा चुनाव जीतना है. इसके लिए मतदाताओं को घर से बाहर निकालना होगा. पश्चिम बंगाल में मतदाता घर से बाहर नहीं निकले. इसकी वजह से भाजपा को वहां हार का सामना करना पड़ा. बंगाल चुनाव के नतीजे यूपी में असर न डालें, इसको लेकर भी हमें प्रभावी तरीके से काम करना होगा.
मंत्रियों को बुलाया गया बीजेपी दफ्तर
जानकारी के मुताबिक योगी सरकार के मंत्रियों को भाजपा दफ्तर बुलाया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष शाम को मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने जिस प्रकार से संघ, भाजपा और सरकार के साथ बातचीत करके 2022 को लेकर चर्चा की है, उसी तरह से सरकार के मंत्रियों के साथ भी उनकी मंत्रणा होने वाली है.
पढ़ें- चुनाव से पहले बदलेंगे पार्टी के तेवर, अयोध्या भूमि मुद्दे पर करारा जवाब देगी बीजेपी
आरएसएस नेताओं के साथ मीटिंग में छाया अयोध्या भूमि विवाद का मुद्दा
बता दें कि राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने यूपी दौरे के पहले दिन सबसे पहले पार्टी मुख्यालय पर स्वतंत्रदेव सिंह और सुनील बंसल के साथ मुलाकात की. इसके बाद भाजपा के चारों नेता निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे. यहां संघ के पूर्वांचल क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक अनिल कुमार और पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक महेंद्र से बात की. बताया जा रहा है कि संघ के नेताओं के साथ हुई बैठक में अयोध्या प्रकरण को लेकर भी चर्चा की गई है. संघ और भाजपा, कोई नहीं चाहते कि अयोध्या का जमीन विवाद प्रकरण आगे और खिंचे.
पार्टी के जानकारों का मानना है कि श्रीराम मंदिर ट्रस्ट से भाजपा और उत्तर प्रदेश सरकार का सीधे कोई कनेक्शन नहीं है. बावजूद इसके विपक्ष भाजपा और सरकार को ही घेर रहा है. इस मीटिंग में विपक्ष को मजबूत तथ्यों के साथ जवाब देने का फैसला किया गया. बैठक में शामिल नेताओं ने माना कि इस प्रकरण के लंबा खिंचने से समाज में गलत संदेश जा रहा है. इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जा सकता है.
संघ ने भाजपा नेताओं को पश्चिम से पूर्वांचल तक से मिल रहे फीडबैक से अवगत कराते हुए सरकार व संगठन की स्थितियां दुरुस्त करने की नसीहत दी. साथ ही सरकार व संगठन में हो रहे समायोजन में विचार परिवार के कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने, पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से मरने वाले कर्मचारियों व शिक्षकों के आश्रितों को अनुग्रह राशि और अनुकंपा नियुक्ति जल्द दिलाने और कोरोना संक्रमण के बाद बदली परिस्थितियों पर मंथन हुआ.
संघ ने कार्यकर्ताओं की अपेक्षाएं पूरी करने, कार्यकर्ताओं व समाज से समन्वय बनाते हुए एजेंडे के बचे हुए कार्यों को पूरा करने को कहा. बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संघ व भाजपा के आगामी कार्यक्रमों और सेवा कार्यों पर भी चर्चा हुई. बैठक में युवाओं, पिछड़ों, दलितों और महिला वोट बैंक को लेकर भी रणनीति पर चर्चा हुई.