ETV Bharat / state

यूपी एक खोज: जब इस घंटाघर की टन टन से सोता जागता था लखनऊ - कुतुबशाही की इमारत

लखनऊ की कुछ नामचीन इमारतों में एक यहां का घंटाघर भी है. इस घंटाघर से जुड़ी एक रोचक कहानी है. क्या है लाल ईंटों की बनी इस खूबसूरत घंटाघर के पीछे की कहानी, इस घंटाघर के निर्माण पर कितने पैसे खर्च हुए, घंटाघर के निर्माण में लगे पैसे कहां से आए, और आखिर इस घंटाघर को बनवाया क्यों गया? इन तमाम जानकारियों को जानने के लिए यूपी एक खोज में आइए ले चलते हैं आपको लखनऊ के घंटाघर की सैर पर.

यूपी एक खोज.
यूपी एक खोज.
author img

By

Published : May 3, 2022, 5:51 AM IST

लखनऊ: अपने बेजोड़ आर्किटेक्चर, खूबसूरत डिज़ाइन और कमाल की टेक्नोलॉजी के चलते लखनऊ के घंटाघर की अलग पहचान है.राजधानी के हुसैनाबाद क्षेत्र में स्थित घड़ी मीनार या घंटा घर दुनिया के नायाब निर्माणों में एक है. 221 फीट ऊंची और 20 वर्ग फीट चौड़ाई में बनी यह इमारत कई कारण से लोगों के कौतूहल का कारण रही है. इस क्लॉक टावर को देखने के लिए हर रोज़ बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं.

यूपी एक खोज.
कैसे बना घंटाघर?उन दिनों अवध में अंग्रेजों के राज की शुरुआत हो रही थी. इतिहासकार बताते हैं कि अंग्रेज अफसर नवाबों के दौर में बनवाए गए इमामबाड़ों व अन्य इमारतों को देखकर आश्चर्यचकित थे और वह कोई ऐसा निर्माण करवाना चाहते थे, जिससे नवाबों को अपनी काबिलियत का लोहा मनवा सकें. इसी से प्रेरित होकर उन्होंने घड़ी मीनार बनाने का फैसला किया. इस घंटाघर की ख़ास बात कुतुबशाही शैली में बना इसका गुम्बद और ईंटो की चुनाई है. हवा का रुख बताने के लिए इसके ऊपर एक पीतल का पंक्षी भी बना हुआ है. हालांकि आधिकारिक रिकॉर्ड में कहा गया है कि इस घंटाघर का निर्माण यूनाइटेड प्रॉविन्स ऑफ अवध के पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर जॉर्ड कूपर के आगमन पर सम्मान के लिए उस समय के नवाब नसीर-उद्दीन- हैदर ने करवाया था. लंदन के बिग बेन क्लॉक की तर्ज पर इसका निर्माण कराया गया था.

इसे भी पढ़ें-यूपी एक खोज: रामपुर में 125 साल से रज़ा लाइब्रेरी को रौशन करने वाले बल्बों का राज़?

घंटाघर की ख़ासियत
हुसैनाबाद ट्रस्ट के तत्कालीन ट्रस्टी लेफ्टिनेंट कर्नल नारमन टी हार्डकोट ने इस घंटा घर के निर्माण की योजना बनाई थी, जबकि इसका डिजाइन कलकत्ता के आर बाइन द्वारा तैयार किया गया था. 221 फीट ऊंचे और 20 वर्ग फीट चौड़े इस घंटा घर में एक विशाल घड़ी लगाई गई थी, जिसे लंदन से मंगवाया गया था. इस घड़ी के सूइयां व अन्य पुर्जे गन मेटल के बने हुए हैं. इसे देश की सबसे विशाल घड़ी माना जाता है. इस घंटा घर से चारों ओर 13 फीट व्यास वाली चार घड़ियां लगाई गई हैं. इन घड़ियों की बड़ी सूइयां छह फीट लंबी और छोटी चार फीट लंबी हैं. घंटाघर के ऊपरी हिस्से को स्थानीय वास्तुकला से मेल के लिए एक बेहतरीन गुंबद का निर्माण भी कराया गया है. कहा जाता है कि यह गुंबद लखनऊ की इमारतों की तरह न होकर हैदराबाद की कुतुबशाही की इमारतों की तरह बना है.

इसे भी पढ़ें-यूपी एक खोज : सावधान! इस इमारत की 'दीवारों के कान' हैं, आप यहां भूल सकते हैं रास्ता!

घंटाघर को बनाने में खर्च
लाल ईंटों से 1881 में बनवाए गए इस घंटा घर के निर्माण में उस समय एक लाख सत्रह हजार रुपये खर्च हुए थे.हालांकि इस निर्माण में अंग्रेजों ने अपने पास से एक भी पैसा खर्च नहीं किया था, बल्कि नवाबों द्वारा बनवाए गए इमामबाड़ों आदि की देखरेख के लिए जमा किए गए हुसैनाबाद ट्रस्ट के सैंतीस लाख रुपये के सूद से इस इमारत का निर्माण कराया गया था.

इसे भी पढ़ें-यूपी एक खोज: द्वापर युग का शिवलिंग जिसके आगे मुगल,अंग्रेज हुए धराशायी, इतिहास जान हैरान रह जाएंगे आप!

जब घंटाघर की घड़ी बंद हो गई?
1984 में इस घंटाघर की ऐतिहासिक घड़ी खराब हो गई, जिसे करीब 28 साल बाद लाखों रुपये खर्च कर 2012 में दोबारा शुरू कराया गया. इस घंटाघर की आवाज़ दूर दूर तक सुनाई देती है. यहां के लोगों का इस घंटाघर से गहरा लगाव भी है. इसीलिए जब 27 साल बाद ये घड़ी फिर चली तो लखनऊ वालों की खुशी का ठिकाना न रहा. इस घड़ी में चाबी भरनी पड़ती है. एक बार चाबी भरने पर घड़ी एक हफ्ते तक चलती है. चाबी भरने के लिए खास एक्सपर्ट को रखा गया है.

इसे भी पढ़ें-यूपी एक खोज: अंग्रेज चले गए लेकिन काशी में अब भी कायम है ब्रिटिश हुकूमत! आखिर क्या है सच्चाई?

पिछले दिनों यह घंटा घर सीएए और एनआरसी विवाद में आंदोलनकारियों का ठौर बन गया. यहां तमाम आंदोलनकारी एकत्रित होकर महीनों जमे रहे. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते इस क्षेत्र में काफी काम किया था.

लखनऊ: अपने बेजोड़ आर्किटेक्चर, खूबसूरत डिज़ाइन और कमाल की टेक्नोलॉजी के चलते लखनऊ के घंटाघर की अलग पहचान है.राजधानी के हुसैनाबाद क्षेत्र में स्थित घड़ी मीनार या घंटा घर दुनिया के नायाब निर्माणों में एक है. 221 फीट ऊंची और 20 वर्ग फीट चौड़ाई में बनी यह इमारत कई कारण से लोगों के कौतूहल का कारण रही है. इस क्लॉक टावर को देखने के लिए हर रोज़ बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं.

यूपी एक खोज.
कैसे बना घंटाघर?उन दिनों अवध में अंग्रेजों के राज की शुरुआत हो रही थी. इतिहासकार बताते हैं कि अंग्रेज अफसर नवाबों के दौर में बनवाए गए इमामबाड़ों व अन्य इमारतों को देखकर आश्चर्यचकित थे और वह कोई ऐसा निर्माण करवाना चाहते थे, जिससे नवाबों को अपनी काबिलियत का लोहा मनवा सकें. इसी से प्रेरित होकर उन्होंने घड़ी मीनार बनाने का फैसला किया. इस घंटाघर की ख़ास बात कुतुबशाही शैली में बना इसका गुम्बद और ईंटो की चुनाई है. हवा का रुख बताने के लिए इसके ऊपर एक पीतल का पंक्षी भी बना हुआ है. हालांकि आधिकारिक रिकॉर्ड में कहा गया है कि इस घंटाघर का निर्माण यूनाइटेड प्रॉविन्स ऑफ अवध के पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर जॉर्ड कूपर के आगमन पर सम्मान के लिए उस समय के नवाब नसीर-उद्दीन- हैदर ने करवाया था. लंदन के बिग बेन क्लॉक की तर्ज पर इसका निर्माण कराया गया था.

इसे भी पढ़ें-यूपी एक खोज: रामपुर में 125 साल से रज़ा लाइब्रेरी को रौशन करने वाले बल्बों का राज़?

घंटाघर की ख़ासियत
हुसैनाबाद ट्रस्ट के तत्कालीन ट्रस्टी लेफ्टिनेंट कर्नल नारमन टी हार्डकोट ने इस घंटा घर के निर्माण की योजना बनाई थी, जबकि इसका डिजाइन कलकत्ता के आर बाइन द्वारा तैयार किया गया था. 221 फीट ऊंचे और 20 वर्ग फीट चौड़े इस घंटा घर में एक विशाल घड़ी लगाई गई थी, जिसे लंदन से मंगवाया गया था. इस घड़ी के सूइयां व अन्य पुर्जे गन मेटल के बने हुए हैं. इसे देश की सबसे विशाल घड़ी माना जाता है. इस घंटा घर से चारों ओर 13 फीट व्यास वाली चार घड़ियां लगाई गई हैं. इन घड़ियों की बड़ी सूइयां छह फीट लंबी और छोटी चार फीट लंबी हैं. घंटाघर के ऊपरी हिस्से को स्थानीय वास्तुकला से मेल के लिए एक बेहतरीन गुंबद का निर्माण भी कराया गया है. कहा जाता है कि यह गुंबद लखनऊ की इमारतों की तरह न होकर हैदराबाद की कुतुबशाही की इमारतों की तरह बना है.

इसे भी पढ़ें-यूपी एक खोज : सावधान! इस इमारत की 'दीवारों के कान' हैं, आप यहां भूल सकते हैं रास्ता!

घंटाघर को बनाने में खर्च
लाल ईंटों से 1881 में बनवाए गए इस घंटा घर के निर्माण में उस समय एक लाख सत्रह हजार रुपये खर्च हुए थे.हालांकि इस निर्माण में अंग्रेजों ने अपने पास से एक भी पैसा खर्च नहीं किया था, बल्कि नवाबों द्वारा बनवाए गए इमामबाड़ों आदि की देखरेख के लिए जमा किए गए हुसैनाबाद ट्रस्ट के सैंतीस लाख रुपये के सूद से इस इमारत का निर्माण कराया गया था.

इसे भी पढ़ें-यूपी एक खोज: द्वापर युग का शिवलिंग जिसके आगे मुगल,अंग्रेज हुए धराशायी, इतिहास जान हैरान रह जाएंगे आप!

जब घंटाघर की घड़ी बंद हो गई?
1984 में इस घंटाघर की ऐतिहासिक घड़ी खराब हो गई, जिसे करीब 28 साल बाद लाखों रुपये खर्च कर 2012 में दोबारा शुरू कराया गया. इस घंटाघर की आवाज़ दूर दूर तक सुनाई देती है. यहां के लोगों का इस घंटाघर से गहरा लगाव भी है. इसीलिए जब 27 साल बाद ये घड़ी फिर चली तो लखनऊ वालों की खुशी का ठिकाना न रहा. इस घड़ी में चाबी भरनी पड़ती है. एक बार चाबी भरने पर घड़ी एक हफ्ते तक चलती है. चाबी भरने के लिए खास एक्सपर्ट को रखा गया है.

इसे भी पढ़ें-यूपी एक खोज: अंग्रेज चले गए लेकिन काशी में अब भी कायम है ब्रिटिश हुकूमत! आखिर क्या है सच्चाई?

पिछले दिनों यह घंटा घर सीएए और एनआरसी विवाद में आंदोलनकारियों का ठौर बन गया. यहां तमाम आंदोलनकारी एकत्रित होकर महीनों जमे रहे. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते इस क्षेत्र में काफी काम किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.