लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट कांड प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट प्रतीत होता है, लेकिन अगर रेप पीड़िता कांड के परिवार जन सीबीआई जांच की मांग करेंगे, तो सरकार को किसी तरह का परहेज नहीं है. विपक्ष द्वारा सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाने पर डीजीपी ने कहा हमने सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं की थी.
- डीजीपी ने कहा कि रेप पीड़िता की सुरक्षा के लिए 10 पुलिसकर्मी तैनात थे.
- इसमें से सात सुरक्षाकर्मी उनके घर पर 24 घंटे तैनात रहते थे.
- एक्सीडेंट के दिन रेप पीड़िता की कार में जगह न होने के कारण कोई भी पुलिस वाला उसमें सवार नहीं था.
- उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से रेप पीड़िता के पक्ष में है.