लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर सभी महत्वपूर्ण महानगरों में मंत्रियों के प्रभार में आंशिक बदलाव किया है. साथ ही सभी मंत्रियों को अपने-अपने निकाय में सक्रिय रहने का दिशा निर्देश संगठन की ओर से दिया गया है. कुछ दिनों में कुछ नए दो मंत्रियों की तैनाती की गई है. भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव के दौरान इस बार 80 फ़ीसदी सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. जिसके तहत मंत्रियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने जा रही है. इन मंत्रियों की निकाय में टिकट वितरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका होने जा रही है. इसलिए आंशिक संशोधन और भी महत्वपूर्ण हो गया है.
बता दें, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निकाय चुनावों की घोषणा कर दी गई है. चार मई और 11 मई को उत्तर प्रदेश में दो चरणों में मतदान होगा. 13 मई को परिणाम आएगा. चुनाव की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी संगठन ने अपनी तैयारियां भी तेजी से शुरू कर दी हैं. जिसमें सबसे पहले मंत्रियों के प्रभार तय किए गए हैं. साथ ही निर्देश दिए हैं कि मंत्री अभी से क्षेत्र में काम करना शुरू कर दें.
यह भी पढ़ें : मेयर के लिए इस नाम पर मुहर लगाकर मास्टर स्ट्रोक खेल सकती हैं बसपा मुखिया मायावती