लखनऊ : राजधानी में चल रही तमाम खेल प्रतियोगिताओं के बीच क्रिकेट एसोसिएशन ने पिछले लीग के बचे मुकाबले को प्रत्यक्ष रूप से खेले जाने के लिए क्रिकेट लीग की अनुमति दे दी है. इसके अनुसार 16 दिसंबर से लीग के बचे हुए 24 मुकाबले खेले जाने के लिए निर्धारित किए गए हैं. साथ ही नए सत्र के लीग का आगाज 10 जनवरी 2021 से होगा.
कोरोना की वजह से अधूरे रह गए थे लीग मुकाबले
आपको बता दें कि इस वर्ष मार्च महीने से कोरोना संक्रमण को देखते हुए लीग की ए डिवीजन को छोड़कर अन्य सभी डिवीजनों के लीग मुकाबले आधे-अधूरे रह गए थे. सीएएल से मिली जानकारी के मुताबिक बी डिवीजन में 5 और सी डिवीजन में 38, साथ ही डी डिवीजन में 49 मुकाबले खेले जाने थे.
10 जनवरी से नए सत्र की लीग
फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से स्थितियां सामान्य नहीं थीं. अब हालात में कुछ सुधार हुआ है तो सीएएल ने बाकी बचे सभी मुकाबलों को 16 दिसंबर से शुरू करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही आने वाले अगले साल की 10 जनवरी से नए सत्र की लीग शुरू होगी. सीएएल के निदेशक के. एन. खान ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी निर्देशों के तहत 16 दिसंबर से लीग को शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसमें 100 से अधिक क्लब ए, बी और सी, डी डिवीजन में चुनौतियां पेश करेंगे.