ETV Bharat / state

यूपी में तीन हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज, डेढ़ माह बाद हुई एक की मौत - यूपी में ओमीक्रोन के मामले

यूपी में कोरोना वायरस का प्रसार तेज हो गया है. गुरुवार को एक दिन में तीन हजार से ज्यादा मरीज पाए गए हैं. मरीजों में इतनी संख्या बीते मई माह में थी. आज सबसे अधिक केस गौतमबुद्ध नगर में रहे, यहां 600 लोग पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा लखनऊ में 408 केस दर्ज किए, जबकि मेरठ में एक मरीज की मौत हुई है. कोविड से डेढ़ माह बाद मौत दर्ज की गई है.

etv bharat
यूपी में कोरोना वायरस
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 8:18 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 1 लाख 97 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 3121 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. इतने केस एक दिन में मई में मिले थे.वहीं 47 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 39 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. प्रदेश में केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.


अब तक 31 ओमिक्रोन के मरीज, 80 हजार निगरानी समिति अलर्ट
17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. यह मरीज महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को प्रदेश भर में 23 कोरोना मरीज मिले. अब तक प्रदेश में कुल 31 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं. यूपी में विदेश यात्रा और अन्य राज्यों से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांच की जा रही है. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. ज्यादातर में डेल्टा वैरिएंट ही पाया जा रहा है. निगरानी समिति को भी बाहर से लौटे लोगों की निगरानी रखने का आदेश दिया गया है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें क्वारन्टीन करने के निर्देश जारी किए गए हैं. गांव से लेकर शहर तक की निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है.

8224 पहुंची एक्टिव केसों की संख्या
राज्य में एक्टिव केस की संख्या 8824 हो गई. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं.इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. प्रदेश में 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.

0.01 फीसद पॉजिटीविटी रेट से 0.04 हुई
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 1.83 फीसद है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट अब 0.04 से बढ़कर 1.67 फीसद हो गई है। जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई।

98.2 फीसद पर आई रिकवरी रेट
30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 8224 हो गयी. कोरोना रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद था जो कि अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गया था, वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.2 रह गयी है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन प्रदेश में सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए थे. वहीं 12 मई को एक दिन में 329 की जान चली गई.

पीलीभीत जिला जेल में मिले पांच नए संक्रमित

बुधवार देर रात लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में पीलीभीत जिला कारागार में बंद एक बंदी समेत पांच नए संक्रमित मरीज मिले, जिससे हड़कंप मच गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद पीलीभीत के स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला जेल पहुंची है, जहां बंदी के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की जांच की जा रही है.

संक्रमित मरीजों की सूची प्राप्त होने के बाद पीलीभीत के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों को आइसोलेट कर दिया है. सीएमओ आलोक कुमार ने बताया कि किसी भी मरीज में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है. एहतियात के तौर पर मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जा रही है.

इन जिलों में सर्वाधिक केस


गौतमबुद्ध नगर-609

लखनऊ-408

मेरठ-401

गाजियाबाद-382

इसे भी पढ़ें- भारत में कोरोना के नए मामले 90 हजार के पार, ओमीक्रोन के 2,630 केस

यूपी ATS के 11 कमांडो कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) के 11 कमांडो कोरोना की चपेट में आ गए हैं. ये सभी कमांडो राजधानी के सरोजनीनगर क्षेत्र में स्थित एटीएस मुख्यालय में तैनात हैं.
दरअसल, वीवीआइपी ड्यूटी में खासकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर एटीएस के कमांडों की समय-समय पर कोविड की जांच करवाई जाती है. इसी दौरान प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रमों के चलते एटीएस ने अपने कमांडो की कोविड जांच करवाई थी, जिसमें 11 कमांडों कोविड पॉजिटिव मिले हैं. इन सभी कमांडो को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. एटीएस मुख्यालय में इतनी संख्या में कमांडों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है. यही नहीं अब मुख्यालय में सभी कमांडो और अधिकारी कोविड जांच करवा रहे हैं.

दरअसल, सरोजनीनगर के अमौसी क्षेत्र में एटीएस का मुख्यालय है. जहां कमांडो की ट्रेनिंग से लेकर मुख्यालय स्थित है. हाल ही में प्रधानमंत्री के कई कार्यक्रमों में एटीएस के कमांडों की ड्यूटी थी. फिलहाल, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि जिन कमांडों में कोविड पॉजिटिव है वे पीएम कार्यकम के दौरान मौजूद थे या नहीं.

पुलिस कर्मियों को चपेट में लेता कोरोना


एटीएस कमांडो के अलावा लगभग 2 दर्जन पुलिस अधिकारी और कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. प्रधान मंत्री की कानपुर रैली में ड्यूटी पर गए एडीजी सुरक्षा बीके सिंह, चुनाव आयोग की बैठक में हिस्सा लेने वाले वाराणसी अपर पुलिस आयुक्त अनिल सिंह के साथ कई अधिकारी और पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 1 लाख 97 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 3121 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. इतने केस एक दिन में मई में मिले थे.वहीं 47 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 39 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. प्रदेश में केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.


अब तक 31 ओमिक्रोन के मरीज, 80 हजार निगरानी समिति अलर्ट
17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. यह मरीज महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को प्रदेश भर में 23 कोरोना मरीज मिले. अब तक प्रदेश में कुल 31 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं. यूपी में विदेश यात्रा और अन्य राज्यों से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांच की जा रही है. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. ज्यादातर में डेल्टा वैरिएंट ही पाया जा रहा है. निगरानी समिति को भी बाहर से लौटे लोगों की निगरानी रखने का आदेश दिया गया है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें क्वारन्टीन करने के निर्देश जारी किए गए हैं. गांव से लेकर शहर तक की निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है.

8224 पहुंची एक्टिव केसों की संख्या
राज्य में एक्टिव केस की संख्या 8824 हो गई. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं.इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. प्रदेश में 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.

0.01 फीसद पॉजिटीविटी रेट से 0.04 हुई
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 1.83 फीसद है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट अब 0.04 से बढ़कर 1.67 फीसद हो गई है। जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई।

98.2 फीसद पर आई रिकवरी रेट
30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 8224 हो गयी. कोरोना रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद था जो कि अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गया था, वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.2 रह गयी है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन प्रदेश में सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए थे. वहीं 12 मई को एक दिन में 329 की जान चली गई.

पीलीभीत जिला जेल में मिले पांच नए संक्रमित

बुधवार देर रात लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में पीलीभीत जिला कारागार में बंद एक बंदी समेत पांच नए संक्रमित मरीज मिले, जिससे हड़कंप मच गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद पीलीभीत के स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला जेल पहुंची है, जहां बंदी के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की जांच की जा रही है.

संक्रमित मरीजों की सूची प्राप्त होने के बाद पीलीभीत के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों को आइसोलेट कर दिया है. सीएमओ आलोक कुमार ने बताया कि किसी भी मरीज में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है. एहतियात के तौर पर मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जा रही है.

इन जिलों में सर्वाधिक केस


गौतमबुद्ध नगर-609

लखनऊ-408

मेरठ-401

गाजियाबाद-382

इसे भी पढ़ें- भारत में कोरोना के नए मामले 90 हजार के पार, ओमीक्रोन के 2,630 केस

यूपी ATS के 11 कमांडो कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) के 11 कमांडो कोरोना की चपेट में आ गए हैं. ये सभी कमांडो राजधानी के सरोजनीनगर क्षेत्र में स्थित एटीएस मुख्यालय में तैनात हैं.
दरअसल, वीवीआइपी ड्यूटी में खासकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर एटीएस के कमांडों की समय-समय पर कोविड की जांच करवाई जाती है. इसी दौरान प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रमों के चलते एटीएस ने अपने कमांडो की कोविड जांच करवाई थी, जिसमें 11 कमांडों कोविड पॉजिटिव मिले हैं. इन सभी कमांडो को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. एटीएस मुख्यालय में इतनी संख्या में कमांडों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है. यही नहीं अब मुख्यालय में सभी कमांडो और अधिकारी कोविड जांच करवा रहे हैं.

दरअसल, सरोजनीनगर के अमौसी क्षेत्र में एटीएस का मुख्यालय है. जहां कमांडो की ट्रेनिंग से लेकर मुख्यालय स्थित है. हाल ही में प्रधानमंत्री के कई कार्यक्रमों में एटीएस के कमांडों की ड्यूटी थी. फिलहाल, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि जिन कमांडों में कोविड पॉजिटिव है वे पीएम कार्यकम के दौरान मौजूद थे या नहीं.

पुलिस कर्मियों को चपेट में लेता कोरोना


एटीएस कमांडो के अलावा लगभग 2 दर्जन पुलिस अधिकारी और कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. प्रधान मंत्री की कानपुर रैली में ड्यूटी पर गए एडीजी सुरक्षा बीके सिंह, चुनाव आयोग की बैठक में हिस्सा लेने वाले वाराणसी अपर पुलिस आयुक्त अनिल सिंह के साथ कई अधिकारी और पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

Last Updated : Jan 6, 2022, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.