ETV Bharat / state

ऑडिट में बढ़ रही कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या - 3,910 active cases of corona in UP

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से जान गांव चुके मरीजों का डेथ ऑडिट कर आकंड़े दुरुस्त किए जा रहे हैं. 24 घंटे में कुल 59 मौतें और रिकॉर्ड में दर्ज की गईं हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 255 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

UP corona update
यूपी कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 7:48 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना का प्रकोप घट गया है. ऐसे में मरीजों के ग्राफ में गिरावट आ रही है लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में अस्पताल में मौतें कम हो रही हैं. लेकिन पहले बीमारी में जान गांव चुके मरीजों का डेथ ऑडिट (Death Audit) कर आकंड़े दुरुस्त किए जा रहे हैं. 24 घंटे में कुल 59 मौतें और रिकॉर्ड में दर्ज की गईं हैं.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल (Additional Chief Secretary Information Navneet Sehgal) के अनुसार पिछले 24 घंटे में 22 लाख 44 हजार 275 टेस्ट किए गए. जिसमें 255 लोगों में कोविड वायरस की पुष्टि हुई. इसके साथ ही 59 मरीजों की पोर्टल पर मौत दर्ज की गई हैं. उन्होंने बताया कि 55 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. मंगलवार को 397 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई है. वर्तमान में कोरोना के 3,910 एक्टिव केस रह गए हैं.

यह भी पढ़ें-यूपी में मंगलवार सुबह कोरोना के मिले 108 नए मरीज



नवनीत सहगल के अनुसार प्रदेश में मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद रही है. वहीं, पिछले 24 घंटे में पॉजिटीविटी रेट 0.1 फीसद पहुंच गई है. वहीं, मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा. 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 98 फीसद घटकर 4 हजार के करीब रह गई है. रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.5 फीसद हो गई है.

55 जनपदों में दस से कम, 16 जिलों में नहीं मिले मरीज
प्रदेश के 16 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 55 जनपदों में 10 से कम मरीज मिले हैं. 4 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं, लखनऊ में सर्वाधिक 28 केस मिले और 10 मरीजों की मौत हुई. इसके अलावा सबसे अधिक मौतें प्रयागराज में 15 दर्ज की गई हैं. सीएमओ लखनऊ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक वर्तमान में मौतों को ऑडिट चल रहा है. प्रदेश के सभी जनपदों में यह काम चल रहा है.

लखनऊ: यूपी में कोरोना का प्रकोप घट गया है. ऐसे में मरीजों के ग्राफ में गिरावट आ रही है लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में अस्पताल में मौतें कम हो रही हैं. लेकिन पहले बीमारी में जान गांव चुके मरीजों का डेथ ऑडिट (Death Audit) कर आकंड़े दुरुस्त किए जा रहे हैं. 24 घंटे में कुल 59 मौतें और रिकॉर्ड में दर्ज की गईं हैं.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल (Additional Chief Secretary Information Navneet Sehgal) के अनुसार पिछले 24 घंटे में 22 लाख 44 हजार 275 टेस्ट किए गए. जिसमें 255 लोगों में कोविड वायरस की पुष्टि हुई. इसके साथ ही 59 मरीजों की पोर्टल पर मौत दर्ज की गई हैं. उन्होंने बताया कि 55 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. मंगलवार को 397 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई है. वर्तमान में कोरोना के 3,910 एक्टिव केस रह गए हैं.

यह भी पढ़ें-यूपी में मंगलवार सुबह कोरोना के मिले 108 नए मरीज



नवनीत सहगल के अनुसार प्रदेश में मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद रही है. वहीं, पिछले 24 घंटे में पॉजिटीविटी रेट 0.1 फीसद पहुंच गई है. वहीं, मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा. 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 98 फीसद घटकर 4 हजार के करीब रह गई है. रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.5 फीसद हो गई है.

55 जनपदों में दस से कम, 16 जिलों में नहीं मिले मरीज
प्रदेश के 16 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 55 जनपदों में 10 से कम मरीज मिले हैं. 4 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं, लखनऊ में सर्वाधिक 28 केस मिले और 10 मरीजों की मौत हुई. इसके अलावा सबसे अधिक मौतें प्रयागराज में 15 दर्ज की गई हैं. सीएमओ लखनऊ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक वर्तमान में मौतों को ऑडिट चल रहा है. प्रदेश के सभी जनपदों में यह काम चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.