ETV Bharat / state

UP Corona Update: 24 घंटे में मिले कोरोना के 22 मरीज, 59 जिलों में केस शून्य

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 6:49 PM IST

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 22 नए मरीज मिले, जबकि 28 मरीज स्वस्थ हो गए. प्रदेश में अब कोरोना के 345 एक्टिव केस रह गए हैं.

यूपी कोरोना अपडेट.
यूपी कोरोना अपडेट.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 नए मरीज मिले हैं, वहीं 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बुधवार को 59 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला, जबकि 16 जिलों में इकाई में मरीज मिले हैं. अगस्त में अन्य महीनों की अपेक्षा संक्रमण कम हुआ है, मगर रक्षाबंधन के बाद संक्रमण बढ़ने की आशंका बरकरार है. एक्सपर्ट के मुताबिक इसका असर 4-7 दिन में दिखेगा. वहीं, सोमवार को लखनऊ समेत 70 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला था. जबकि मंगलवार को 58 जनपदों में ही शून्य केस रहे.

इसे भी पढ़ें-Corona Update: भारत में कोविड-19 के 25,467 नए मामले, 354 मौतें

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में डेढ़ लाख से अधिक सैम्पल टेस्ट किए गए. उन्होंने बताया कि यूपी में देश में सर्वाधिक 7 करोड़ अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 39.9 लोगों की जांच की जा रही है, जो डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. अपर मुख्य सचिव के अनुसार केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. यूपी में अब 345 के करीब एक्टिव केस रह गए हैं. यह आंकड़ा गत वर्ष मार्च का रहा है.

उन्नाव भी अब कोरोना मुक्त
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अलीगढ़, हरदोई, कासगंज, महोबा, फर्रुखाबाद, संतकबीरनगर, शामली, मिर्जापुर, औरैया, बदायूं, देवरिया, फतेहपुर और हमीरपुर पहले से कोरोना मुक्त थे, अब उन्नाव भी कोरोना मुक्त हो गया है.

हर रोज घट-बढ़ रहे मरीज
1 अगस्त को 36, 2 को 25, 3 अगस्त को 65 रोगी पाए गए. इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 व 12 अगस्त को 43 मरीज मिले. वहीं अगस्त में सर्वाधिक मौतें 12 अगस्त को हुई. 13 अगस्त को 33 मरीज मिले। 14 अगस्त को 42, 15 अगस्त 72 नए मरीज पाए गए. 16 अगस्त को 17 और 17 अगस्त को 27 मरीज मिले. 18 अगस्त को 29 और 19 अगस्त को 26 केस रहे. इसी तरह 20 अगस्त को 26, 21 अगस्त को 19, 22 अगस्त को 19 व 23 अगस्त को 7, 24 को 28 केस, 25 को 22 केस मिले.

इन राज्यों को लेकर अलर्ट
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से यूपी आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज़ का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. लेकिन मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र,गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल से आने पर सात दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गई है.

अब सिर्फ 0.01 फीसद पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.44 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसद रह गयी है. वहीं, मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई. बता दें कि 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 345 के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.68 फीसद रही.


साढ़े पांच लाख से अधिक को लगी डोज
बुधवार की शाम तक प्रदेश में साढ़े पांच लाख लोगों को कोरोना की डोज दी गई. कुल 4,414 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ. ऐसे में कुल 6 करोड़ 57 लाख 56 हजार 451 लोगों को टीका लगाया गया. इसमें 1 करोड़ 4 लाख 50 हजार को दूसरी डोज़ भी लग चुकी है. इसके अलावा 336 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. साथ ही बच्चों के लिए 6700 बेड तैयार हो गए हैं.

लखनऊ के 10 बड़े स्कूलों लगाए जाएंगे विशेष कैम्प
वहीं, राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्मार्ट सिटी स्थित सभागार में वैक्सिनेशन को गति प्रदान करने के उद्देश्य से एक बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घर घर, गांव गांव, हर गली मोहल्ला में टीकाकरण के सम्बंध में जागरूकता फैलाई जाए. और टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया जाए. बैठक में अपर जिलाधिकारी पूर्वी ने बताया कि जनपद के कुछ क्षेत्रों में वैक्सिनेशन बहुत कम गति से हो रहा है. जिसके लिए ज़िलाधिकारी ने क्षेत्रों में विशेष कैम्प के द्वारा टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन की गति को और बढ़ाने के उद्देश्य से छोटा इमामबाड़ा में फिर से टीकाकरण शुरू करने के निर्देश दिए.

बैठक में संज्ञान में आया कि खरगापुर, गोमतीनगर विस्तार के अपार्टमेंट्स, इंद्रानगर स्थित पटेल नगर, मलेसियमऊ, अमराई, अलीगंज, अबरार नगर, फैजुउल्लागंज व दाऊद नगर आदि में क्षेत्रों में वैक्सिनेशन बहुत धीमी गति से चल रहा है. इसके बाद डीएम ने निर्देश दिया कि कम टीकाकरण वाले क्षेत्रों में विशेष कैम्प लगवाते हुए टीकाकरण कराना सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही गोमती नगर विस्तार स्थित अपार्टमेंट्स के लिए समस्त RWA सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके अपार्टमेंट्स में टीकाकरण शिविर लगवाना सुनिश्चित किया जाए. ज़िलाधिकारी ने बालागंज, दुबग्गा, ठाकुरगंज व बरावन कला आदि क्षेत्रों में वैक्सिनेशन कराने के उद्देश्य से कालीचरण कालेज में वैक्सीनेशन शिविर लगवाने के निर्देश दिए गए. बैठक में ज़िलाधिकारी ने शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों व उनके परिजनों व 18 वर्ष से अधिक आयु वाले छात्र एवं छात्राओ के टीकाकरण के उद्देश्य से जनपद के 10 बड़े स्कूलों की मेन ब्रांच में दिवस वार टीकाकरण शिविर और लखनऊ विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्विद्यालय में टीकाकरण शिविर का आयोजन कराने के निर्देश दिए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 नए मरीज मिले हैं, वहीं 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बुधवार को 59 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला, जबकि 16 जिलों में इकाई में मरीज मिले हैं. अगस्त में अन्य महीनों की अपेक्षा संक्रमण कम हुआ है, मगर रक्षाबंधन के बाद संक्रमण बढ़ने की आशंका बरकरार है. एक्सपर्ट के मुताबिक इसका असर 4-7 दिन में दिखेगा. वहीं, सोमवार को लखनऊ समेत 70 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला था. जबकि मंगलवार को 58 जनपदों में ही शून्य केस रहे.

इसे भी पढ़ें-Corona Update: भारत में कोविड-19 के 25,467 नए मामले, 354 मौतें

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में डेढ़ लाख से अधिक सैम्पल टेस्ट किए गए. उन्होंने बताया कि यूपी में देश में सर्वाधिक 7 करोड़ अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 39.9 लोगों की जांच की जा रही है, जो डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. अपर मुख्य सचिव के अनुसार केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. यूपी में अब 345 के करीब एक्टिव केस रह गए हैं. यह आंकड़ा गत वर्ष मार्च का रहा है.

उन्नाव भी अब कोरोना मुक्त
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अलीगढ़, हरदोई, कासगंज, महोबा, फर्रुखाबाद, संतकबीरनगर, शामली, मिर्जापुर, औरैया, बदायूं, देवरिया, फतेहपुर और हमीरपुर पहले से कोरोना मुक्त थे, अब उन्नाव भी कोरोना मुक्त हो गया है.

हर रोज घट-बढ़ रहे मरीज
1 अगस्त को 36, 2 को 25, 3 अगस्त को 65 रोगी पाए गए. इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 व 12 अगस्त को 43 मरीज मिले. वहीं अगस्त में सर्वाधिक मौतें 12 अगस्त को हुई. 13 अगस्त को 33 मरीज मिले। 14 अगस्त को 42, 15 अगस्त 72 नए मरीज पाए गए. 16 अगस्त को 17 और 17 अगस्त को 27 मरीज मिले. 18 अगस्त को 29 और 19 अगस्त को 26 केस रहे. इसी तरह 20 अगस्त को 26, 21 अगस्त को 19, 22 अगस्त को 19 व 23 अगस्त को 7, 24 को 28 केस, 25 को 22 केस मिले.

इन राज्यों को लेकर अलर्ट
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से यूपी आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज़ का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. लेकिन मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र,गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल से आने पर सात दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गई है.

अब सिर्फ 0.01 फीसद पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.44 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसद रह गयी है. वहीं, मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई. बता दें कि 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 345 के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.68 फीसद रही.


साढ़े पांच लाख से अधिक को लगी डोज
बुधवार की शाम तक प्रदेश में साढ़े पांच लाख लोगों को कोरोना की डोज दी गई. कुल 4,414 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ. ऐसे में कुल 6 करोड़ 57 लाख 56 हजार 451 लोगों को टीका लगाया गया. इसमें 1 करोड़ 4 लाख 50 हजार को दूसरी डोज़ भी लग चुकी है. इसके अलावा 336 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. साथ ही बच्चों के लिए 6700 बेड तैयार हो गए हैं.

लखनऊ के 10 बड़े स्कूलों लगाए जाएंगे विशेष कैम्प
वहीं, राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्मार्ट सिटी स्थित सभागार में वैक्सिनेशन को गति प्रदान करने के उद्देश्य से एक बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घर घर, गांव गांव, हर गली मोहल्ला में टीकाकरण के सम्बंध में जागरूकता फैलाई जाए. और टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया जाए. बैठक में अपर जिलाधिकारी पूर्वी ने बताया कि जनपद के कुछ क्षेत्रों में वैक्सिनेशन बहुत कम गति से हो रहा है. जिसके लिए ज़िलाधिकारी ने क्षेत्रों में विशेष कैम्प के द्वारा टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन की गति को और बढ़ाने के उद्देश्य से छोटा इमामबाड़ा में फिर से टीकाकरण शुरू करने के निर्देश दिए.

बैठक में संज्ञान में आया कि खरगापुर, गोमतीनगर विस्तार के अपार्टमेंट्स, इंद्रानगर स्थित पटेल नगर, मलेसियमऊ, अमराई, अलीगंज, अबरार नगर, फैजुउल्लागंज व दाऊद नगर आदि में क्षेत्रों में वैक्सिनेशन बहुत धीमी गति से चल रहा है. इसके बाद डीएम ने निर्देश दिया कि कम टीकाकरण वाले क्षेत्रों में विशेष कैम्प लगवाते हुए टीकाकरण कराना सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही गोमती नगर विस्तार स्थित अपार्टमेंट्स के लिए समस्त RWA सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके अपार्टमेंट्स में टीकाकरण शिविर लगवाना सुनिश्चित किया जाए. ज़िलाधिकारी ने बालागंज, दुबग्गा, ठाकुरगंज व बरावन कला आदि क्षेत्रों में वैक्सिनेशन कराने के उद्देश्य से कालीचरण कालेज में वैक्सीनेशन शिविर लगवाने के निर्देश दिए गए. बैठक में ज़िलाधिकारी ने शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों व उनके परिजनों व 18 वर्ष से अधिक आयु वाले छात्र एवं छात्राओ के टीकाकरण के उद्देश्य से जनपद के 10 बड़े स्कूलों की मेन ब्रांच में दिवस वार टीकाकरण शिविर और लखनऊ विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्विद्यालय में टीकाकरण शिविर का आयोजन कराने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.