लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस फिलहाल काबू में है. पिछले दो माह से मरीज़ों की संख्या न्यूनतम स्तर पर बनी हुई है. ऐसे में कई जिले वायरस मुक्त हो चुके हैं. बुधवार को प्रदेश में 11 नए मरीज मिले. साथ ही 15 लोगों ने वायरस को मात दी. इतना ही नहीं कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. बुधवार को प्रदेश में 1 लाख 80 हजार कोरोना टेस्ट हुए. इसमें 11 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 15 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए. यूपी में अब तक देश में सर्वाधिक 8 करोड़ 7 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है.प्रदेश के केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.
139 एक्टिव केस बचे
राज्य में अब एक्टिव केस 139 रह गए. मरीज़ों का यह आंकड़ा गत मार्च का रहा. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 549 में से 499 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. प्रदेश में 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए.
ये जिले हैं कोरोना मुक्त
प्रदेश के 60 के करीब जिलों में 24 घंटे में कोई केस नहीं मिला. वहीं अयोध्या, बदायूं, अलीगढ़, आजमगढ़, अमरोहा, अमेठी, अमरोहा, बागपत ,बलिया, बलरामपुर, बस्ती, भदोही, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी ,कुशीनगर ,लखीमपुर-खीरी ललितपुर, महाराजगंज ,महोबा ,मथुरा ,मऊ, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़ ,रायबरेली, रामपुर ,संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सीतापुर ,उन्नाव, सुल्तानपुर और वाराणसी कोरोना मुक्त हो गए हैं.
इन राज्यों को लेकर अलर्ट
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज़ का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. मग़र, बाहर से आने पर सात दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गयी है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र,गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश,मिजोरम, केरल आदि हैं.
अब सिर्फ 0.01 फीसद से कम पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2.27 रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01फीसद से कम हो गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई.
98.8फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 139 रह गयी है. रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी जो कि अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई थी अब फिर से 98.8 फीसद हो गई है.
कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जारी
यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा है. बुधवार को लक्ष्य के चौथाई वैक्सीन ही लग सकी. अफसर बच्चों-गर्भवती महिलाओं के रूटीन टीकाकरण होने की वजह से कोरोना वैक्सीनेशन कम होना बता रहे हैं. बुधवार को 5,739 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया. वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश में 6,650 सरकारी और 89 निजी केंद्र बनाए गए हैं. इन पर शाम तक तीन लाख के करीब डोज़ लगाई गयीं. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने हर दिन 13 लाख डोज़ लगाने का दावा किया था जबकि बुधवार को सिर्फ तीन लाख डोज ही लग सकी.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण से घटा 'रावण' का कद