लखनऊ : राजधानी लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि निश्चित तौर पर भारत ने कोरोना के तौर पर बड़ी महामारी का सामना किया है. इक्का-दुक्का मामले अभी सामने आ जाते हैं. हमको अब कुछ एहतियात करने की जरूरत है. इसके अलावा अगर इस रोग में रिस्क फैक्टर की बात करें तो वह आप समाप्त हो चुका है. डर जैसा आप कुछ भी नहीं रह गया है.
खेतों में फर्टिलाइजर के नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद उन्होंने कहा है कि यूपी में नैनो यूरिया का प्रचार होगा. सोइल की सेहत बनी रहेगी. केमिकल के उपयोग खतरनाक है. पंजाब में काफ़ी उत्पादन कम होगा. नेचुरल औऱ अर्गेनिक फोरमिंग पर काम होगा. यूपी में हेल्थ मेला लगता है. हर वीक में ढाई लाख लोगों को इलाज मिलता है. हर जिले में ऑपरेटशन को लेकर डिजिटल व्यवस्था होगा. ई रुपीज के जरिये डीबीटी कल प्रधानमंत्री राजस्थान के सीकर में किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वन विंडो सेंटर का लोकार्पण करेंगे.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में मोहर्रम पर रूट डायवर्जन, जूलुस के कारण इन रास्तों पर लगेगा जाम