लखनऊ : उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध कमेटी के निर्वाचन की प्रक्रिया में पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के बेटे और भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह के छोटे भाई जितेंद्र बहादुर सिंह कोऑपरेटिव बैंक के सभापति चुने गए हैं. मनीष साहनी उपसभापति चुने गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर ने सभापति एवं उपसभापति सहित अन्य सदस्यों को बधाई दी है.
कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगातार अपना कब्जा जमा रही है. पहले समाजवादी पार्टी का कोऑपरेटिव में आधिपत्य रहता था. अब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से लगातार कोऑपरेटिव बैंकों पर भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता निर्वाचित हो रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध कमेटी के निर्वाचन की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ की उपस्थिति में पूरी हुई. जिसमें गोरखपुर निवासी जितेंद्र बहादुर सिंह सभापति एवं लखीमपुर खीरी निवासी मनीष साहनी उपसभापति चुने गए हैं. प्रबंध कमेटी के अन्य सदस्यों का निर्वाचन पहले ही हो गया था.
इस प्रकार हुई निर्वाचन प्रक्रिया : यूपी कोऑपरेटिव बैंक की प्रबंध कमेटी की निर्वाचन प्रक्रिया का कार्यक्रम पिछले महीने घोषित किया गया था. प्रबंध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन के लिए अनंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन 12 सितंबर को हुआ और इसके बाद अंतिम मतदाता सूची 14 सितंबर, नामांकन 16 सितंबर और नाम वापसी 19 सितंबर को पूरी हुई. सभापति के रूप में जितेंद्र बहादुर सिंह और उपसभापति के पद पर मनीष साहनी निर्वाचित हुए हैं. दोनों पदाधिकारियों के चुने जाने के बाद प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कोऑपरेटिव के चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रिज बहादुर ने सभी कोऑपरेटिव बैंक में निर्वाचित लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर प्रबंध कमेटी के चुने गए अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : जिला सहकारी बैंकों के चुनाव में भाजपा पर भेदभाव के आरोप, जानिए पार्टी ने क्या कहा
कोऑपरेटिव बैंक से 146 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार