लखनऊ: गंगा स्वच्छता को लेकर गंगा यात्रा निकाल रही प्रदेश की योगी सरकार को कांग्रेस ने ढोंग करने वाली करार दिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कानपुर में चमड़े के कारखानों को बंद कर दिया गया, लेकिन गंगा अब तक मैली बनी हुई है. प्रदेश सरकार गंगा स्वच्छता के नाम पर इवेंट कर रही है.
अब तक दूर नहीं हुई गंगा की बदहाली
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश सरकार पर गंगा स्वच्छता के नाम पर कागजी कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुद को गंगा का बेटा बताया था, लेकिन उनके सारे दावे कागजी साबित हुए हैं. गंगा की बदहाली अब तक सरकार दूर नहीं कर सकी है.
सरकार की कथनी और करनी में अंतर
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हजारों करोड़ रुपये गंगा स्वच्छता अभियान में खर्च किए गए हैं, लेकिन हकीकत यह है कि गंगा स्वच्छता कार्यक्रम कागजों पर ही चलाया गया. गंगा स्वच्छता के नाम पर कानपुर का चमड़ा उद्योग पूरी तरह से बंद कर दिया गया, लेकिन गंगा साफ नहीं हो सकी, क्योंकि सरकार की नीयत में खोट है. उसकी कथनी और करनी में बड़ा अंतर है. इस वजह से गंगा सफाई के दावे चाहे जितने किए जाएं, लेकिन हकीकत में गंगा मैली ही बनी हुई है.
उमा भारती पर कसा तंज
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए उन्होंने कसम खाई थी कि अगर गंगा साफ न हुई तो वह अपने प्राण त्याग देंगी, लेकिन अब वह चुप बैठी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: गंगा किनारे बसे गांवों का होगा विकास, खुलेंगे पार्क-बनेंगे घाट