लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को लखनऊ नगर निगम के 95 वार्डों के पार्षदों के लिस्ट को फर्जी बताया है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा है कि जो लिस्ट जारी की गई है वह पूरी तरह से भ्रामक व फर्जी है. कुछ अराजकतत्वों ने सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट जारी कर दी है. वहीं शनिवार को लिस्ट जारी होने के बाद से टिकट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में जमकर हंगामा किया. कुछ कार्यकर्ताओं ने पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया तो कुछ नहीं बाहर से आए नेताओं को टिकट देने की बात कही.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि शनिवार को जारी 95 वार्डों की सूची पूरी तरह से फर्जी है. कांग्रेस पार्टी ने लखनऊ में केवल 15 वार्ड की ही प्रत्याशियों की सूची जारी की है. सोशल मीडिया पर सूची वायरल होने के बाद इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी व प्रांतीय अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने इस तरह के किसी भी सूची के अपने स्तर से जारी होने से साफ इनकार किया है. धीरज गुर्जर ने कहा कि वह इस मामले की जांच करा रहे हैं. इसको लेकर पार्टी स्तर पर बैठक बुलाई गई है.
लखनऊ नगर निगम के 95 वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद हंगामे के बीच कांग्रेस नेताओं ने इसे फर्जी बताने साथ ही इस को लेकर गुटबाजी होने का भी आरोप सामने आया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर फर्जी लिस्ट तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, ताकि टिकटों के बंटवारे की प्रक्रिया को बाधित किया जा सके. पार्टी सूत्रों का कहना है कि जिन नामों पर पार्टी में विचार चल रहा है उनको टिकट ना मिले इसके लिए अराजकतत्वों की ओर से इस तरह की सूची सोशल मीडिया पर जारी की गई है. ताकि हंगामा हो और अपने चहेतों को टिकट दिलाने में कामयाब हो सकें. वही प्रदेश कार्यालय में टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. पार्टी ने भले ही जारी सूची को भ्रामक व फर्जी बताया हो, लेकिन जिन लोगों के टिकट काटे गए हैं. उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया है.
कांग्रेस ने वार्ड प्रत्याशियों की जारी लिस्ट के लिए बनाई कमेटी : शनिवार को जारी लखनऊ नगर निगम के वार्ड प्रत्याशियों की लिस्ट को फर्जी बताने के बाद अब कांग्रेस ने इस मामले में 19 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह की ओर से जारी सूचना में बताया गया है प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. इस लिस्ट में प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे, कोषाध्यक्ष शिव पांडेय, महिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष ममता चौधरी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश चौहान, प्रवक्ता पंकज तिवारी, पूर्व कोषाध्यक्ष नईम सिद्दीकी, पूर्व महासचिव प्रमोद सिंह, पूर्व महासचिव नरेश वाल्मीकि, सचिव बृजेश सिंह, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, सदस्य शहजाद आलम, वीरेन्द्र मदान व पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी रखा गया है. सदस्य के तौर पर पूर्व विधायक इंदल रावत, मनोज तिवारी, ललन कुमार, सहाना सिद्दीकी, सदफ जफर व रुद्र दमन सिंह हैं. अशोक सिंह ने बताया कि फर्जी लिस्ट तैयार की प्रदेश अध्यक्ष के डिजिटल सिग्नेचर से जारी कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : गरीब बच्चों को शिक्षित करने में अमीनाबाद इंटर कॉलेज का विशेष प्लान, जानिए क्यों हो रहा नाम