लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अब तक लखनऊ नगर निगम के 110 वार्ड में से 95 वार्ड के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. पार्टी की ओर से भेजे गए सूचना में पहले जारी 15 प्रत्याशियों की सूची के बाद पार्टी ने 80 और प्रत्याशियों की सूची जारी की है. मेयर प्रत्याशी के लिए पार्टी की ओर से अभी भी नामों को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है. पार्टी की ओर से पार्षद के टिकट में इस बार अपने पुराने लोगों पर ज्यादा भरोसा जताया गया है. पार्टी की कोशिश रही है कि जितने पुराने नेता रहे हैं उन्हें इस बार टिकट दिया गया है.
95 में से 31 महिलाओं को दिया टिकट
कांग्रेस पार्टी लखनऊ नगर निगम के लिए जारी 95 पार्षदों की लिस्ट में 31 महिलाओं को टिकट दिया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि निकाय चुनाव में महिला आरक्षित सीटों के अलावा पार्टी ने इस बार कुछ और अतिरिक्त सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारा है. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' दिए गए नारे का ध्यान में रखते हुए टिकट बंटवारा किया गया है पार्टी ने पहले जारी 15 पार्षदों के लिस्ट में 8 महिलाओं को टिकट दिया था. शनिवार को जारी 80 पार्षदों की लिस्ट 23 महिलाओं को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें : BJP News : मेयर और अध्यक्ष के उम्मीदवारों को दिल्ली से मिलेगी हरी झंडी