लखनऊः गाजियाबाद की घटना पर यूपी कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि गाजियाबाद कि घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. बीजेपी की सरकार में भ्रष्टाचार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. बीजेपी सरकार और यूपी के मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. भाजपा सरकार में जिस तरीके से भ्रष्टाचार हो रहा है, वह सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर सवालिया निशान है.
'आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है सरकार'
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि गाजियाबाद की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना दर्शा रही है कि बीजेपी की सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. बाबू से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय भ्रष्टाचार की जड़ें जमी हुई हैं. एक तरफ प्रदेश के सीएम कहते हैं कि भ्रष्टाचार समाप्त हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ 15 दिन में बनी छत भरभरा कर गिर रही है. इस तरह की घटनाएं यह दिखाती हैं कि भाजपा की सरकार लगातार भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा दे रही है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सिर्फ अपराध और भ्रष्टाचार का जंगलराज फल-फूल रहा है. भ्रष्टाचारियों का पनपना दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा सरकार इस पर नियंत्रण लगाने के बजाय उसे बढ़ाने का काम कर रही है.
यूपी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते रविवार को बारिश के कारण श्मशान घाट की छत गिर गई थी. हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए देने का एलान किया है. बताते चलें कि घटना के बाद संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई है. वहीं इस घटना में संलिप्त ठेकेदार पर भी एफआईआर दर्ज की गई है.