लखनऊ: राजधानी में यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 2015 की पुलिस भर्ती को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. अजय कुमार लल्लू ने पहले ट्विट के जरिए यूपी सरकार की आलोचना की. फिर, लखनऊ में आंदोलन कर अभ्यार्थियों के बीच पहुंचकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सरकार पर हमले किए.
2015 की पुलिस भर्ती प्रक्रिया पूर्ण न होने के विरोध में मंगलवार को सैकड़ों अभ्यर्थी हजरतगंज पहुंचे. अभ्यर्थी विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन राष्ट्रपति के आगमन के कारण पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत थी. पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को इको गार्डन धरना स्थल पर भेज दिया. अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू इको गार्डन धरना स्थल पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए प्रयास करेगी.
उन्होंने कहा कि इस सरकार द्वारा निकाली गई भर्तियां अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. इस सरकार में फार्मासिस्ट, इंजीनियर, यूपीएससी, शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी और अब पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी धरना देने को मजबूर हैं. यह सरकार केवल जुमलेबाजी करना जानती है. चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करने वाली बीजेपी अपने हर वादों को पूरा करने में विफल साबित हुई है.
'सड़क से सदन तक करेंगे संघर्ष'
अजय कुमार लल्लू ने कहा इन चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी. हम प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ खड़े हैं.
अभ्यर्थियों का कहना है वे 2015 से लगातार सरकार से अपनी भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार से मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन उनकी मांगों को नहीं सुना जा रहा है. अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस भर्ती के लिए 34,716 पदों के लिए भर्ती निकाली थी. जिसमें से 3,528 पदों पर अभी तक भर्ती नहीं हो पाई है. जिसके लिए अभ्यर्थी सरकार से भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराने की मांग कर रहे थे.
इसे भी पढे़ं- कांग्रेसी नेता ने अपने ही प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज कराई FIR, सोनिया गांधी को लिखा पत्र