लखनऊः उत्तर प्रदेश में ठंड की दस्तक को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के वरिष्ठ अफसरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने बढ़ती ठंड को देखते हुए राजस्व विभाग और नगर विकास विभाग को प्रदेश में तत्काल रैन बसेरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रैन बसेरों में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. प्रदेश में धान खरीद की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी धान क्रय केंद्रों पर व्यवस्था सुचारु रूप से बनी रहे. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी स्वयं क्रय केंद्रों का निरीक्षण करें.
यह भी पढ़ें- विपक्ष पर जमकर बरसे मेघवाल, बोले- ये दो मुही लोग कभी जनेऊ धारण करते तो कभी करते हैं हिंदूत्व की आलोचना
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले कि जिलों में नोडल अधिकारी सक्रिय रहें. किसानों को भुगतान में देरी न हो और गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश को ठण्ड से बचाने के लिए आवश्यक प्रबन्ध करें. उन्होंने कहा कि गौ-आश्रय स्थलों पर रात्रि में एक केयर टेकर की ड्यूटी लगायी जाए, जिससे गोवंश की समुचित देखभाल हो सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप