ETV Bharat / state

विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक: सीएम योगी - up news

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि विजयादशमी का पर्व हमें आशा, उत्साह और ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का भी संदेश देता है.

etvbharat
सीएम योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 3:29 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का संहार किया था. पूरे भारत में यह पर्व परंपरागत श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सत्य, मर्यादा, न्याय, शांति, परोपकार और लोक कल्याण के लिए समर्पित थे. नैतिक, मानवीय और सामाजिक मूल्यों के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन सन्मार्ग पर चलने एवं आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि विजयादशमी का पर्व हमें आशा, उत्साह और ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश भी देता है.

विजयादशमी शक्ति उपासना का उत्सव


सीएम ने कहा कि विजयादशमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने अन्याय एवं अधर्म के पर्याय रावण पर विजय प्राप्त की थी. विजयादशमी शक्ति उपासना का उत्सव है. नवरात्रि के नौ दिन जगदम्बा की उपासना करके भक्तों में शक्ति का संचार होता है. भगवान राम के समय से यह दिन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है.

कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करने की अपील
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजयादशमी के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल और सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह से पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मास्क लगाकर ही घर से निकलें. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का खास ध्यान रखना है. इस लड़ाई में सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का संहार किया था. पूरे भारत में यह पर्व परंपरागत श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सत्य, मर्यादा, न्याय, शांति, परोपकार और लोक कल्याण के लिए समर्पित थे. नैतिक, मानवीय और सामाजिक मूल्यों के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन सन्मार्ग पर चलने एवं आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि विजयादशमी का पर्व हमें आशा, उत्साह और ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश भी देता है.

विजयादशमी शक्ति उपासना का उत्सव


सीएम ने कहा कि विजयादशमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने अन्याय एवं अधर्म के पर्याय रावण पर विजय प्राप्त की थी. विजयादशमी शक्ति उपासना का उत्सव है. नवरात्रि के नौ दिन जगदम्बा की उपासना करके भक्तों में शक्ति का संचार होता है. भगवान राम के समय से यह दिन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है.

कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करने की अपील
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजयादशमी के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल और सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह से पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मास्क लगाकर ही घर से निकलें. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का खास ध्यान रखना है. इस लड़ाई में सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.