ETV Bharat / state

कपाट बंद होने से पहले बदरी-केदार के दर्शन करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ - यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ दौरा

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय दौर को लेकर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रुद्रप्रयाग और चमोली एसपी के साथ देहरादून एसएसपी को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 5:16 AM IST

देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान वे केदारनाथ और बदरीनाथ जाएंगे. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, 15 नवंबर को दोपहर बाद सीएम योगी सीधे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां वे हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम जाएंगे, जहां वे बाबा केदार की विशेष पूजा अर्चना में हिस्सा लेंगे. सीएम रात्रि विश्राम केदारनाथ में ही करेंगे. 16 नवंबर सुबह को सीएम योगी हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम जाएंगे, जहां भगवान बदरी विशाल के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे बदरीनाथ धाम में बनने जा रहे उत्तर प्रदेश के पर्यटन भवन का शिलान्यास करेंगे.

पढ़ें- 'लेटर बम' का जवाब: बीजेपी नेता लाखी राम जोशी पार्टी से निलंबित, कारण बताओ नोटिस जारी

सीएम योगी की दो दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने बदरीनाथ धाम में यूपी पर्यटन भवन को भूमि आवंटित की है. पर्यटन भवन का शिलान्यास करने के बाद सीएम योगी हेलीकॉप्टर से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे अपने विशेष विमान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सीएम योगी के दौरे को ध्यान में रखते हुए बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता-इंतजाम किए गए हैं. देहरादून एसएसपी सहित विशेषकर रुद्रप्रयाग और चमोली एसपी को योगी आदित्यनाथ की जेड प्लस सुरक्षा के लिहाज से विशेष सुरक्षा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. गढ़वाल आईजी अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सीएम की सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर्याप्त फोर्स तैनात की गई है.

देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान वे केदारनाथ और बदरीनाथ जाएंगे. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, 15 नवंबर को दोपहर बाद सीएम योगी सीधे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां वे हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम जाएंगे, जहां वे बाबा केदार की विशेष पूजा अर्चना में हिस्सा लेंगे. सीएम रात्रि विश्राम केदारनाथ में ही करेंगे. 16 नवंबर सुबह को सीएम योगी हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम जाएंगे, जहां भगवान बदरी विशाल के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे बदरीनाथ धाम में बनने जा रहे उत्तर प्रदेश के पर्यटन भवन का शिलान्यास करेंगे.

पढ़ें- 'लेटर बम' का जवाब: बीजेपी नेता लाखी राम जोशी पार्टी से निलंबित, कारण बताओ नोटिस जारी

सीएम योगी की दो दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने बदरीनाथ धाम में यूपी पर्यटन भवन को भूमि आवंटित की है. पर्यटन भवन का शिलान्यास करने के बाद सीएम योगी हेलीकॉप्टर से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे अपने विशेष विमान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सीएम योगी के दौरे को ध्यान में रखते हुए बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता-इंतजाम किए गए हैं. देहरादून एसएसपी सहित विशेषकर रुद्रप्रयाग और चमोली एसपी को योगी आदित्यनाथ की जेड प्लस सुरक्षा के लिहाज से विशेष सुरक्षा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. गढ़वाल आईजी अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सीएम की सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर्याप्त फोर्स तैनात की गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.