ETV Bharat / state

निकाय चुनाव के परिणाम के आधार पर लोकसभा की रणनीति बनाएगी सपा - सपा और रालोद का गठबंधन

उत्तर प्रदेश का निकाय चुनाव सभी प्रमुख दलों को लिए लोकसभा के लिए सेमीफाइनल की तरह है. ऐसे में सभी दल ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. सपा अपना वजूद वापस लाने की जुगत में है, वहीं भाजपा को वजूद बरकरार रखने की फिक्र है. बसपा और कांग्रेस को किसी चमत्कार का इंतजार है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 5:23 PM IST

निकाय चुनाव के परिणाम के आधार पर लोकसभा की रणनीति बनाएगी सपा .

लखनऊ : वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव के परिणामों की प्रतीक्षा कर रही है. सपा सूत्रों का कहना है कि निकाय चुनाव में अखिलेश यादव ने जो जातीय समीकरण फिट करने की कोशिश की है और उसके अनुसार ही उम्मीदवारों को घोषित करने का काम किया है. अब चुनाव परिणाम आने के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. अगर सपा का जातीय समीकरण फिट बैठता है तो इसी को आगे बढ़ाया जाएगा. नहीं तो फिर छोटे दलों के सहारे गठबंधन करते हुए लोकसभा चुनाव की रणनीति पर समाजवादी पार्टी काम करेगी.


दरअसल वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव एक बड़ा संदेश देने का काम करेगा. उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव जितने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. सरकार से लेकर संगठन को पूरी तरह से मैदान में उतार दिया गया है और प्रत्याशियों को जिताने की अपील शुरू कर दी गई है. क्षेत्र में प्रत्याशियों के समर्थन में कार्यक्रम करने की तैयारी की जा रही है. पहले चरण के उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी संगठन और सरकार के स्तर पर उम्मीदवारों को जिताने के लिए चुनावी मैदान सजाने का काम कर रही है.


दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी दूसरे चरण के निकाय चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों को घोषित करने का काम कर चुकी है. कुछ जगहों पर राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन करते हुए उम्मीदवार उतारे गए हैं, लेकिन कई जगहों पर खींचतान भी देखने को मिली है. प्रमुख रूप से मेरठ महापौर सीट पर समाजवादी पार्टी ने पार्टी के विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को उम्मीदवार घोषित किया है. जबकि इस सीट पर राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से उम्मीदवार उतारने की बात कही जा रही है. राष्ट्रीय लोकदल के कुछ नेताओं की तरफ से सपा के साथ नगर निकाय चुनाव में बनाए गए गठबंधन को तोड़ने का अल्टीमेटम भी दिया गया है. दूसरे चरण में मेरठ में चुनाव होना है. ऐसे में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल क्या फैसला करेगा, इस पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं.


समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अशोक सिंह विसेन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. पहले चरण के उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. हम अपने कामकाज के आधार पर और भारतीय जनता पार्टी सरकार की नाकामियों को बताने का काम करेंगे और निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी शानदार जीत दर्ज करेगी. इसी जीत के आधार पर वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी रणनीति बनाई जाएगी और उसी आधार पर तैयारियों को आगे ले जाने का काम किया जाएगा. समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा कहते हैं कि निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी बेहतर परफॉर्मेंस करने जा रही है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर समाजवादी पार्टी कि मेयर उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे और लखनऊ में जो अव्यवस्था है उसे ठीक करने का काम किया जाएगा. पूरे प्रदेश की बात करें तो सभी जगह पर समाजवादी पार्टी बेहतर चुनाव लड़ेगी और शहर की सरकार बनाने का काम करेगी. निकाय चुनाव में मिली सफलता के आधार पर समाजवादी पार्टी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की अपनी तैयारी और रणनीति बनाने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें : आगरा में राशन माफियाओं के हौसले बुलंद, सरकारी राशन से लदे 3 टेंपो पकड़े गए

निकाय चुनाव के परिणाम के आधार पर लोकसभा की रणनीति बनाएगी सपा .

लखनऊ : वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव के परिणामों की प्रतीक्षा कर रही है. सपा सूत्रों का कहना है कि निकाय चुनाव में अखिलेश यादव ने जो जातीय समीकरण फिट करने की कोशिश की है और उसके अनुसार ही उम्मीदवारों को घोषित करने का काम किया है. अब चुनाव परिणाम आने के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. अगर सपा का जातीय समीकरण फिट बैठता है तो इसी को आगे बढ़ाया जाएगा. नहीं तो फिर छोटे दलों के सहारे गठबंधन करते हुए लोकसभा चुनाव की रणनीति पर समाजवादी पार्टी काम करेगी.


दरअसल वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव एक बड़ा संदेश देने का काम करेगा. उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव जितने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. सरकार से लेकर संगठन को पूरी तरह से मैदान में उतार दिया गया है और प्रत्याशियों को जिताने की अपील शुरू कर दी गई है. क्षेत्र में प्रत्याशियों के समर्थन में कार्यक्रम करने की तैयारी की जा रही है. पहले चरण के उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी संगठन और सरकार के स्तर पर उम्मीदवारों को जिताने के लिए चुनावी मैदान सजाने का काम कर रही है.


दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी दूसरे चरण के निकाय चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों को घोषित करने का काम कर चुकी है. कुछ जगहों पर राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन करते हुए उम्मीदवार उतारे गए हैं, लेकिन कई जगहों पर खींचतान भी देखने को मिली है. प्रमुख रूप से मेरठ महापौर सीट पर समाजवादी पार्टी ने पार्टी के विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को उम्मीदवार घोषित किया है. जबकि इस सीट पर राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से उम्मीदवार उतारने की बात कही जा रही है. राष्ट्रीय लोकदल के कुछ नेताओं की तरफ से सपा के साथ नगर निकाय चुनाव में बनाए गए गठबंधन को तोड़ने का अल्टीमेटम भी दिया गया है. दूसरे चरण में मेरठ में चुनाव होना है. ऐसे में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल क्या फैसला करेगा, इस पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं.


समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अशोक सिंह विसेन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. पहले चरण के उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. हम अपने कामकाज के आधार पर और भारतीय जनता पार्टी सरकार की नाकामियों को बताने का काम करेंगे और निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी शानदार जीत दर्ज करेगी. इसी जीत के आधार पर वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी रणनीति बनाई जाएगी और उसी आधार पर तैयारियों को आगे ले जाने का काम किया जाएगा. समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा कहते हैं कि निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी बेहतर परफॉर्मेंस करने जा रही है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर समाजवादी पार्टी कि मेयर उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे और लखनऊ में जो अव्यवस्था है उसे ठीक करने का काम किया जाएगा. पूरे प्रदेश की बात करें तो सभी जगह पर समाजवादी पार्टी बेहतर चुनाव लड़ेगी और शहर की सरकार बनाने का काम करेगी. निकाय चुनाव में मिली सफलता के आधार पर समाजवादी पार्टी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की अपनी तैयारी और रणनीति बनाने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें : आगरा में राशन माफियाओं के हौसले बुलंद, सरकारी राशन से लदे 3 टेंपो पकड़े गए

Last Updated : Apr 19, 2023, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.