ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में कायम है योगी-मोदी का जादू, भाजपा बड़ी जीत की ओर - Analysis of UP Bureau Chief Alok Tripathi

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को खुश करने के साथ कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और उत्साह भरने वाले में हैं. नतीजों से एक बार फिर यह साबित हो गया है कि यूपी के लोग योगी और मोदी की जोड़ी के कायम हैं और दोनों पर अटूट विश्वास है. पढ़ें यूपी के ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी का विश्लेषण.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 13, 2023, 2:52 PM IST

Updated : May 13, 2023, 2:57 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के नतीजे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए खुशखबरी लेकर आई है. कुल सत्रह नगर निगमों के लिए हुए मतदान में अब तक भाजपा के छह मेयर जीत हासिल कर चुके हैं. वहीं अन्य लगभग सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी बढ़ बनाए हुए हैं. दूसरी ओर विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे चुनाव में भाजपा गठबंधन ने एक जीत ली है और दूसरी पर बढ़त बनाए हुए है. यह नतीजे बताते हैं कि प्रदेश की भाजपा सरकार को जनता का साथ मिल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और विकास की नीति लोगों को पसंद आ रही है. गौरतलब है कि 2017 के निकाय चुनावों में 16 सीटों में 14 भाजपा और दो बसपा ने जीती थीं.

उत्तर प्रदेश में कायम है योगी-मोदी का जादू, भाजपा बड़ी जीत की ओर.
उत्तर प्रदेश में कायम है योगी-मोदी का जादू, भाजपा बड़ी जीत की ओर.


इन निकाय चुनावों को लोकसभा चुनाव के सेमी फाइनल के तौर पर देखा जा रहा था. अब जिस तरह से नतीजे आ रहे हैं. वह बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी पहले की अपेक्षा मजबूत होती दिखाई दे रही है. पिछले चुनावों में मेरठ और अलीगढ़ की मेयर पद की सीटें बसपा ने जीती थी, लेकिन इस बार इन सीटों पर भी भाजपा आगे है. नए नगर निगम शाहजहांपुर में भी भाजपा आगे है. यदि सीटों की बात करें तो अयोध्या से गिरीश पति त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के आशीष पांडेय को पराजित कर जीत हासिल की है. सहारनपुर से भाजपा के अजय कुमार, झांसी से बिहारी लाल, बरेली से डॉ. उमेश गौतम और गाजियाबाद भाजपा के प्रत्याशियों ने जीती हासिल की है. कानपुर से भाजपा की प्रमिला पांडेय, प्रयागराज से नरेंद्र केसरवानी, गोरखपुर से डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, लखनऊ से सुषमा खरकवाल और मथुरा से विनोद अग्रवाल विपक्षी दलों के अपने प्रतिद्वंदियों से काफी आगे चल रहे हैं. अन्य सीटों पर भी भाजपा बढ़त बनाए हुए है. दूसरी ओर स्वार विधान सभा सीट पर हुए उप चुनाव में भाजपा गठबंधन के सहयोगी अपना दल के शफीक अहमद अंसारी ने जीत हासिल की है. यहां सपा दूसरे स्थान पर रही. वहीं छानबे विधान सभा सीट पर भी भाजपा आगे है.

उत्तर प्रदेश में कायम है योगी-मोदी का जादू, भाजपा बड़ी जीत की ओर.
उत्तर प्रदेश में कायम है योगी-मोदी का जादू, भाजपा बड़ी जीत की ओर.



पिछले दिनों योगी सरकार ने जिस तरह से माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर एक संदेश देने का काम किया था कि प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने से गुरेज नहीं की जाएगी. इसे जनता में काफी पसंद किया गया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था एक अहम मसला रही है. यही कारण है कि लोग अपराधियों के खिलाफ सरकार के रवैये को पसंद कर रहे हैं. दूसरी ओर प्रदेश के पर्यटन स्थलों, खासतौर पर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार ने काफी काम किए हैं. यह काम केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से हुए हैं. खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हुए विकास कार्यों ने लोगों को बहुत प्रभावित किया है. इससे योगी-मोदी को लेकर प्रदेश में एक सकारात्मक माहौल बना है. जिसका लाभ वोटों के रूप में भाजपा को साफ दिखाई देता है. इस जीत के बाद अलगे साल होने वाले लोक सभा के चुनावों में भाजपा का मनोबल बढ़ा रहेगा. स्वाभाविक है कि इसका लाभ भी भाजपा को मिलेगा ही.

यह भी पढ़ें : Karnataka Election Results 2023 : 'करप्शन' व 'कमीशन' देखकर 'बजरंगबली' ने नहीं की BJP पर कृपा, आरक्षण छीनने का उल्टा पड़ा दांव

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के नतीजे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए खुशखबरी लेकर आई है. कुल सत्रह नगर निगमों के लिए हुए मतदान में अब तक भाजपा के छह मेयर जीत हासिल कर चुके हैं. वहीं अन्य लगभग सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी बढ़ बनाए हुए हैं. दूसरी ओर विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे चुनाव में भाजपा गठबंधन ने एक जीत ली है और दूसरी पर बढ़त बनाए हुए है. यह नतीजे बताते हैं कि प्रदेश की भाजपा सरकार को जनता का साथ मिल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और विकास की नीति लोगों को पसंद आ रही है. गौरतलब है कि 2017 के निकाय चुनावों में 16 सीटों में 14 भाजपा और दो बसपा ने जीती थीं.

उत्तर प्रदेश में कायम है योगी-मोदी का जादू, भाजपा बड़ी जीत की ओर.
उत्तर प्रदेश में कायम है योगी-मोदी का जादू, भाजपा बड़ी जीत की ओर.


इन निकाय चुनावों को लोकसभा चुनाव के सेमी फाइनल के तौर पर देखा जा रहा था. अब जिस तरह से नतीजे आ रहे हैं. वह बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी पहले की अपेक्षा मजबूत होती दिखाई दे रही है. पिछले चुनावों में मेरठ और अलीगढ़ की मेयर पद की सीटें बसपा ने जीती थी, लेकिन इस बार इन सीटों पर भी भाजपा आगे है. नए नगर निगम शाहजहांपुर में भी भाजपा आगे है. यदि सीटों की बात करें तो अयोध्या से गिरीश पति त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के आशीष पांडेय को पराजित कर जीत हासिल की है. सहारनपुर से भाजपा के अजय कुमार, झांसी से बिहारी लाल, बरेली से डॉ. उमेश गौतम और गाजियाबाद भाजपा के प्रत्याशियों ने जीती हासिल की है. कानपुर से भाजपा की प्रमिला पांडेय, प्रयागराज से नरेंद्र केसरवानी, गोरखपुर से डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, लखनऊ से सुषमा खरकवाल और मथुरा से विनोद अग्रवाल विपक्षी दलों के अपने प्रतिद्वंदियों से काफी आगे चल रहे हैं. अन्य सीटों पर भी भाजपा बढ़त बनाए हुए है. दूसरी ओर स्वार विधान सभा सीट पर हुए उप चुनाव में भाजपा गठबंधन के सहयोगी अपना दल के शफीक अहमद अंसारी ने जीत हासिल की है. यहां सपा दूसरे स्थान पर रही. वहीं छानबे विधान सभा सीट पर भी भाजपा आगे है.

उत्तर प्रदेश में कायम है योगी-मोदी का जादू, भाजपा बड़ी जीत की ओर.
उत्तर प्रदेश में कायम है योगी-मोदी का जादू, भाजपा बड़ी जीत की ओर.



पिछले दिनों योगी सरकार ने जिस तरह से माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर एक संदेश देने का काम किया था कि प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने से गुरेज नहीं की जाएगी. इसे जनता में काफी पसंद किया गया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था एक अहम मसला रही है. यही कारण है कि लोग अपराधियों के खिलाफ सरकार के रवैये को पसंद कर रहे हैं. दूसरी ओर प्रदेश के पर्यटन स्थलों, खासतौर पर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार ने काफी काम किए हैं. यह काम केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से हुए हैं. खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हुए विकास कार्यों ने लोगों को बहुत प्रभावित किया है. इससे योगी-मोदी को लेकर प्रदेश में एक सकारात्मक माहौल बना है. जिसका लाभ वोटों के रूप में भाजपा को साफ दिखाई देता है. इस जीत के बाद अलगे साल होने वाले लोक सभा के चुनावों में भाजपा का मनोबल बढ़ा रहेगा. स्वाभाविक है कि इसका लाभ भी भाजपा को मिलेगा ही.

यह भी पढ़ें : Karnataka Election Results 2023 : 'करप्शन' व 'कमीशन' देखकर 'बजरंगबली' ने नहीं की BJP पर कृपा, आरक्षण छीनने का उल्टा पड़ा दांव

Last Updated : May 13, 2023, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.