लखनऊ : निकाय चुनाव की कब वोटिंग सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के लिए परेशानी का सबब है. लखनऊ जैसे बड़े महानगर में भी 38 फ़ीसदी से अधिक वोटिंग नहीं होती. जबकि पूरे उत्तर प्रदेश के प्रतिशत की बात की जाए तो यह 50% से आगे नहीं निकल पाता. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इस बार निकाय चुनाव में 20 से 25 फीसद वोटिंग बढ़ाकर भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत की तैयारी करेगी. जिसको लेकर बूथ स्तर पर प्रयास शुरू किए गए.
निकाय चुनाव में उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सामने बड़ी चुनौती है. लोकसभा चुनाव अगले साल होने हैं. ऐसे में निकाय चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगमों सहित नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों अध्यक्ष की लगभग 750 सीटें हैं. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने 80 फ़ीसदी सीटें जीतने की योजना बनाई है. बात अगर महापौर सीट की की जाए तो सभी 17 नगर निगम में भाजपा जीत हासिल करना चाहती है. पिछली बार 16 नगर निगमों में चुनाव हुआ था. जिसमें 14 में भारतीय जनता पार्टी को जबकि दो में बहुजन समाज पार्टी को जीत मिली थीं. इस बार भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि सभी 17 नगर निगमों के महापौर कमल निशान वाले हों. इसके अलावा नगर पंचायत ग्राम पंचायत और पार्षदों के पदों पर भी भाजपा बड़ी जीत की इच्छुक है. जिसमें उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती वोट प्रतिशत बढ़ाने की है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कवायद शुरू कर दी है.
भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि निकाय संबंधित सभी बूथों पर बूथ कमेटियों को सक्रिय कर दिया गया है. पन्ना प्रमुख भी लगभग फाइनल किए जा चुके हैं. सभी पन्ना कमेटियां अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क कर रही हैं. निकाय क्षेत्र में करीब सात करोड़ मतदाता हैं. जिन तक पहुंचने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने करीब पांच लाख कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया है. इन कार्यकर्ताओं के जरिए मतदाताओं को अभी से वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. चुनाव के नजदीक आने तक पहले मतदान फिर जलपान के भारतीय जनता पार्टी के पुराने नारे को और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद है कि अगर 10 फ़ीसदी वोट भी बढ़ा लिए और यह कमल निशान के साथ चले गए तो वह उत्तर प्रदेश की 85% सीटों को बहुत आसानी से जीत सकेगी. इसी दिशा में भारतीय जनता पार्टी ने आज से पूरे प्रदेश में मतदाता सम्मेलनों का आगाज भी कर दिया है. जिसकी शुरुआत कानपुर में ब्रजेश पाठक कर रहे हैं. धीरे-धीरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी बड़े नेता ऐसे मतदाता सम्मेलन को पूरे प्रदेश के सभी निकाय में आयोजित करेंगे जिससे मतदाताओं में जागरूकता फैलेगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि निश्चित तौर पर अधिक मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर रही है. बूथों को मजबूत किया जा रहा है, ताकि कार्यकर्ता आम जनता तक आसानी से पहुंचें.
यह भी पढ़ें : कम समय में अधिक मरीजों को मिल रहा बेहतर इलाज: ब्रजेश पाठक