लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिए हैं कि अन्य प्रदेशों से आ रहे प्रवासी व्यक्तियों के लिए रेलवे और बस स्टेशनों पर चिकित्सा टीम, सुरक्षा और पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं. लोगों को आवश्यक जानकारी देने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी व्यवस्था की जाए. इन व्यक्तियों की जांच और क्वारंटाइन को लेकर स्वास्थ्य विभाग विस्तृत निर्देशों का पालन करें. उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद मुख्य सचिव ने सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिया.
निरीक्षण करते रहें अधिकारी
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि, जिलाधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर समस्त क्वारंटाइन होम्स, निराश्रित गृहों और कम्युनिटी किचन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें.
खुले क्षेत्र में लगाई जाएं सब्जी मण्डियां
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि अन्य राज्यों से प्रवासियों को पैदल ना आने दिया जाए. अगर कोई प्रवासी पैदल आते हुये पाया जाता है, तो उसे आवश्यक जांच के बाद क्वारंटाइन में रखा जाए. सब्जी मण्डियां खुले क्षेत्र में लगाई जाए और सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरी तरह से पालन हो और इन्हें पूरे दिन में 10 से 12 घण्टे तक खोला जाए.
डाउनलोड कराएं आरोग्य सेतु ऐप
मुख्य सचिव ने कहा कि ‘आरोग्य सेतु’ ऐप को डाउनलोड करने के लिये लोगों को प्रेरित किया जाए और इसके लिए समर्पित टीम का गठन किया जाए. साथ ही उन्होंने गो-संरक्षण केन्द्रों पर आवश्यक भूसा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.