लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है. मुख्यमंत्री आवास में शाम 4: 30 बजे कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास और आगामी कार्य योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद है. फरवरी में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन से पहले शनिवार को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए उन्हें मंजूरी दी जा सकती है. उद्यमियों को तमाम तरह की सहूलियतों और जमीनों के ट्रांसफर करने से लेकर एनओसी आदि में तमाम तरह की सहूलियत देते हुए केबिनेट बैठक में प्रस्ताव पास हो सकते हैं.
कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, नगर विकास सहित कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. बैठक में औद्योगिक विकास, नगर विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा समेत कई विभागों के अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है. बैठक में सिंचाई विभाग से जुड़े प्रस्ताव, एमएसएमई विभाग एनआरआई विभाग से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा पुलिस कमिश्नरेट वाले जिलों में डीएम की जगह डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर की तैनाती से सम्बंधित प्रस्ताव भी लाया जा सकता है.
कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री समूह की बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें योगी सरकार के छह महीने का कार्यकाल पूरा होने के बाद आगे की एक साल की कार्ययोजना बनाई जाएगी. साथ ही मंत्रियों के जिलों में हुए दौरे को लेकर चर्चा होगी. साथ ही अप्रैल मई में संभावित नगर निकाय चुनाव को लेकर भी मंत्रियों के दौरे को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही आगामी कार्य योजना बनाए जाने को लेकर रणनीति बनाए जाने का भी काम किया जाएगा. मंत्रियों से जिलों में शुरू किए गए दौरे के दौरान अनुभव को भी लिया जा सकता है. जिससे शासन के कामकाज को आगे चलकर और बेहतर पारदर्शी बनाया जा सके. कैबिनेट मीटिंग में अयोध्या काशी मथुरा के विकास को लेकर भी प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है. इन्वेस्टर्स समिट को लेकर देश विदेश में हुए दौरे को लेकर भी मंत्री मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जाएगी.