लखनऊ: केंद्र सरकार का अंतरिम बजट आने के बाद व्यापरियों में खुशी की लहर है. आयकर सीमा में 5 लाख तक की छूट दिए जाने से व्यापारियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ हो या प्रदेश के अन्य शहर हर जगह के व्यापारी खुश नजर आ रहे हैं.
लखनऊ के डालीगंज के व्यापारियों का कहना है कि मिडिल क्लास के लोगों को इससे काफी हद तक फायदा होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 70 साल में आज तक ऐसा कोई भी बजट पेश नहीं हुआ है. व्यापारियों ने मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए इस बजट का स्वागत किया.
वहीं चंदौली में सर्राफा व्यवसाई संघ दीनदयाल नगर के अध्यक्ष राजीव सेठ ने टैक्स स्लैब में बढोतरी किए जाने के प्रावधान को सराहा है. उन्होंने कहा कि यह छोटे व्यापारियों को राहत देने वाला बजट है.
इससे पहले व्यापारियों में सरकार को लेकर काफी रोश देखने को मिल रहा था, क्योंकि व्यापारियों को नोटबंदी और जीएसटी से काफी समस्याएं हो रही थी. सरकार ने इन सभी समस्याओं को दरकिनार करते हुए व्यापारियों को खुश करने के लिए बड़ा तोहफा दिया है.