ETV Bharat / state

UP Budget 2023: लखनऊ सहित कई शहरों का होगा विकास, मेट्रो रेल के लिए हजारों करोड़

UP Budget 2023: वित्तीय वर्ष 2023-24 बजट मैं शहरी विकास को लेकर सरकार ने बड़ी घोषणाएं की हैं. मेट्रो रेल परियोजना और शहरों में शहरीकरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं आवंटित की गई हैं.

UP Budget 2023
UP Budget 2023
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 1:48 PM IST

लखनऊ: यूपी बजट 2023 में केवल लखनऊ के लिए ही डेढ़ सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा वाराणसी जैसे शहरों में रोप वे परियोजना को भी हरी झंडी दी गई. इसके अलावा गोरखपुर में रामगढ़ ताल को और अधिक विकसित करने के लिए भी अच्छी खासी रकम का एल्बम इस बजट में किया गया है.वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शहरी विकास के संबंध में जब बजट में घोषणा की, तो उनका मुख्य केंद्र मेट्रो रेल परियोजना ही थी. कानपुर वाराणसी गोरखपुर आगरा जैसे शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के विस्तार या फिर निर्माण पर हरी झंडी दी गई. जबकि दिल्ली मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर भी सरकार का ध्यान रहा.

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के एएचपी घटक के अन्तर्गत वर्तमान में 76 परियोजनाओं में लगभग 48,277 भवन निर्मित किये जा रहे हैं. इनमें से 22,718 भवन पूर्ण किये जा चुके हैं जबकि अवशेष भवन मार्च, 2023 तक पूर्ण कर लिया जाना लक्षित है. लखनऊ विकास क्षेत्र तथा प्रदेश के समस्त विकास प्राधिकरणों के विकास क्षेत्र तथा नगर क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं का विकास तथा वाराणसी एवं अन्य शहरों में रोप-वे सेवा विकसित किये जाने हेतु 150 करोड़ रूपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना हेतु वित्तीय वर्ष 2023- 2024 में 585 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था का प्रस्ताव है.

आगरा मेट्रो रेल परियोजना हेतु 465 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था का प्रस्ताव है. दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है. वित्तीय वर्ष 2023- 2024 में 1306 करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है. वाराणसी, गोरखपुर व अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के कियान्वयन हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण / नये शहर प्रोत्साहन योजना हेतु 3,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है. गोरखपुर नगर स्थित गोडधोड्या नाला एवं रामगढ़ ताल के जीर्णोद्धार तथा इण्टरसेप्शन, डाइवर्जन एवं ट्रीटमेंट सम्बन्धी परियोजना हेतु भूमि अधिग्रहण के लिए 650 करोड़ 10 लाख रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है.

ये भी पढ़ें- UP Budget 2023: यूपी का अब तक का सबसे बड़ा, 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश

लखनऊ: यूपी बजट 2023 में केवल लखनऊ के लिए ही डेढ़ सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा वाराणसी जैसे शहरों में रोप वे परियोजना को भी हरी झंडी दी गई. इसके अलावा गोरखपुर में रामगढ़ ताल को और अधिक विकसित करने के लिए भी अच्छी खासी रकम का एल्बम इस बजट में किया गया है.वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शहरी विकास के संबंध में जब बजट में घोषणा की, तो उनका मुख्य केंद्र मेट्रो रेल परियोजना ही थी. कानपुर वाराणसी गोरखपुर आगरा जैसे शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के विस्तार या फिर निर्माण पर हरी झंडी दी गई. जबकि दिल्ली मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर भी सरकार का ध्यान रहा.

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के एएचपी घटक के अन्तर्गत वर्तमान में 76 परियोजनाओं में लगभग 48,277 भवन निर्मित किये जा रहे हैं. इनमें से 22,718 भवन पूर्ण किये जा चुके हैं जबकि अवशेष भवन मार्च, 2023 तक पूर्ण कर लिया जाना लक्षित है. लखनऊ विकास क्षेत्र तथा प्रदेश के समस्त विकास प्राधिकरणों के विकास क्षेत्र तथा नगर क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं का विकास तथा वाराणसी एवं अन्य शहरों में रोप-वे सेवा विकसित किये जाने हेतु 150 करोड़ रूपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना हेतु वित्तीय वर्ष 2023- 2024 में 585 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था का प्रस्ताव है.

आगरा मेट्रो रेल परियोजना हेतु 465 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था का प्रस्ताव है. दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है. वित्तीय वर्ष 2023- 2024 में 1306 करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है. वाराणसी, गोरखपुर व अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के कियान्वयन हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण / नये शहर प्रोत्साहन योजना हेतु 3,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है. गोरखपुर नगर स्थित गोडधोड्या नाला एवं रामगढ़ ताल के जीर्णोद्धार तथा इण्टरसेप्शन, डाइवर्जन एवं ट्रीटमेंट सम्बन्धी परियोजना हेतु भूमि अधिग्रहण के लिए 650 करोड़ 10 लाख रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है.

ये भी पढ़ें- UP Budget 2023: यूपी का अब तक का सबसे बड़ा, 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश

Last Updated : Feb 22, 2023, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.