लखनऊः यूपी बोर्ड 12वीं गणित की परीक्षा आगामी 6 मई को होनी है. जिसके लिए करीब डेढ़ महीने का समय बचा है. इस परीक्षा की तैयारी में जुटे बच्चों की मदद के लिए ETV BHARAT ने राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के गणित विज्ञान के प्रवक्ता अभय मिश्रा से बात की. इस खास बातचीत में प्रवक्ता अभय मिश्रा ने परीक्षा में सफलता के मंत्र बताए.
पांच साल के प्रश्नपत्रों का अभ्यास जरूर करें
अभय मिश्रा ने कहा कि अब छात्रों को पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास शुरू कर देना चाहिए. बेहतर होगा टॉपिक वाइज प्रश्नों को हल करें. इस दौरान किताब की भी मदद लें. प्रश्न पत्र में जिस तरह के सवाल पूछे गए हैं, उसी तरह के ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों का अभ्यास करें.
परीक्षा में कई बार बच्चे सूत्र ही सही नहीं लिखते हैं. इसके चलते कई बार प्रश्न आते हुए भी गलत हो जाता. अभय मिश्रा कहते हैं कि बच्चों को सूत्र लिखकर याद करें. बेहतर होगा कि एक चार्ट बना लें. दिन में कम से कम दो बार उसपर नजर जरूर डालें. इससे विद्यार्थियों को रटने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
स्टेप मार्किंग है, इसलिए छोड़ें नहीं
यूपी बोर्ड ने स्टैप मार्किंग लागू कर दी है. इसलिए प्रश्न का उत्तर लिखते समय सूत्र तो जरूर लिखें. अगर प्रश्न गलत भी हल किया है तो अंक जरूर मिल जाएंगे. गणना की छोटी-छोटी गलतियां होती हैं. इससे बचने की जरूरत है. जिस भी प्रश्न का उत्तर लिखें उसका नंबर जरूर लिखें. कोरोना संक्रमण के चलते 30 प्रतिशत सिलेबस कम किया गया है. छात्र तैयारी करते समय इसका विशेष ध्यान रखें.