ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी बदसलूकी मामला: CM योगी के आदेश पर पूरा थाना सस्पेंड - misbehave with woman proponent in lakhimpur kheri

लखीमपुर खीरी जिले में महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. सीएम योगी के निर्देश पर सीओ सहित पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी
महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 4:51 PM IST

लखनऊ: लखीमपुर खीरी जिले में महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी मामले में सीओ सहित पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया गया. मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. सीएम योगी के निर्देश पर एसपी विजय ढुल ने सीओ सहित पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया. वहीं महिला के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

जानकारी देते एसपी.

मामला संज्ञान में आने के बाद सीएम योगी ने घटनास्थल पर तैनात जिम्मेदार अधिकारियों और माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ तत्काल कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिये. सीएम योगी ने कहा कि किसी भी दशा में माहौल खराब करने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी. पुलिस बल अतिरिक्त सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ मुस्तैद रहे. असलहा आदि का प्रदर्शन करने वालों के हथियार जब्त कर यथावश्यक कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने शासन के अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कड़े निर्देश दिए कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.

सीएम योगी के निर्देश पर एसपी विजय ढुल ने बड़ी कार्रवाई की. मोहम्मदी सीओ, इंस्पेक्टर और आसपास के सभी चौकी इंचार्जों को सस्पेंड कर दिया गया. निलंबन की गाज सीओ अभय प्रताप मल, पसगवां इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद, चौकी इंचार्ज बरबर महेश गंगवार और चौकी इंचार्ज उचौलिया उग्रसेन पर गिरी है. वहीं पुलिस ने महिला प्रस्तावक की साड़ी खींचने वाले एक आरोपी यश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी ब्रिज सिंह की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें:- ब्लॉक प्रमुख चुनावः लखीमपुर खीरी में सपा प्रत्याशी का पर्चा छीना, महिला प्रस्तावक के कपड़े खींचे

प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (UP Block Pramukh Election) के लिए नामांकन के दौरान जमकर हंगामा और बवाल हुआ था. पसगवां ब्लॉक पर गुरुवार को नामांकन करने पहुंचीं सपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार ऋतु सिंह का पर्चा छीनकर फाड़ दिया गया और उनके साथ अभद्रता की गई. वहीं, ऋतु सिंह की एक प्रस्तावक अनीता को पुलिस सुरक्षा के सामने ही कुछ लोग कपड़े पकड़कर घसीटने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौरहरा सांसद की शह पर भाजपा समर्थकों ने अनीता को उठा ले जाने की कोशिश की. वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या बताया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, 'सत्ता के भूखे चुनाव जीतने के लिए योगी के गुंडे नारी का अपमान कर रहे हैं'.

समाजवादी पार्टी की पसगवां ब्लॉक से प्रत्याशी ऋतु सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नामांकन करने से भाजपा के लोगों ने उन्हें रोका. किसी तरह वो अंदर दाखिल हो गईं तो उनका बैग छीन लिया. छीना-झपटी में ब्लाउज फाड़ दिया और साड़ी भी खोल दी. सपा नेता क्रांति कुमार सिंह ने बताया कि जिस वक्त ये सब हो रहा था उस वक्त भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौरहरा की सांसद रेखा वर्मा, मोहम्मदी से भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह नामांकन परिसर के अंदर थे. उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों की शह पर भाजपा के नेताओं ने नंगा नाच किया.

लखनऊ: लखीमपुर खीरी जिले में महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी मामले में सीओ सहित पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया गया. मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. सीएम योगी के निर्देश पर एसपी विजय ढुल ने सीओ सहित पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया. वहीं महिला के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

जानकारी देते एसपी.

मामला संज्ञान में आने के बाद सीएम योगी ने घटनास्थल पर तैनात जिम्मेदार अधिकारियों और माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ तत्काल कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिये. सीएम योगी ने कहा कि किसी भी दशा में माहौल खराब करने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी. पुलिस बल अतिरिक्त सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ मुस्तैद रहे. असलहा आदि का प्रदर्शन करने वालों के हथियार जब्त कर यथावश्यक कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने शासन के अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कड़े निर्देश दिए कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.

सीएम योगी के निर्देश पर एसपी विजय ढुल ने बड़ी कार्रवाई की. मोहम्मदी सीओ, इंस्पेक्टर और आसपास के सभी चौकी इंचार्जों को सस्पेंड कर दिया गया. निलंबन की गाज सीओ अभय प्रताप मल, पसगवां इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद, चौकी इंचार्ज बरबर महेश गंगवार और चौकी इंचार्ज उचौलिया उग्रसेन पर गिरी है. वहीं पुलिस ने महिला प्रस्तावक की साड़ी खींचने वाले एक आरोपी यश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी ब्रिज सिंह की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें:- ब्लॉक प्रमुख चुनावः लखीमपुर खीरी में सपा प्रत्याशी का पर्चा छीना, महिला प्रस्तावक के कपड़े खींचे

प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (UP Block Pramukh Election) के लिए नामांकन के दौरान जमकर हंगामा और बवाल हुआ था. पसगवां ब्लॉक पर गुरुवार को नामांकन करने पहुंचीं सपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार ऋतु सिंह का पर्चा छीनकर फाड़ दिया गया और उनके साथ अभद्रता की गई. वहीं, ऋतु सिंह की एक प्रस्तावक अनीता को पुलिस सुरक्षा के सामने ही कुछ लोग कपड़े पकड़कर घसीटने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौरहरा सांसद की शह पर भाजपा समर्थकों ने अनीता को उठा ले जाने की कोशिश की. वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या बताया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, 'सत्ता के भूखे चुनाव जीतने के लिए योगी के गुंडे नारी का अपमान कर रहे हैं'.

समाजवादी पार्टी की पसगवां ब्लॉक से प्रत्याशी ऋतु सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नामांकन करने से भाजपा के लोगों ने उन्हें रोका. किसी तरह वो अंदर दाखिल हो गईं तो उनका बैग छीन लिया. छीना-झपटी में ब्लाउज फाड़ दिया और साड़ी भी खोल दी. सपा नेता क्रांति कुमार सिंह ने बताया कि जिस वक्त ये सब हो रहा था उस वक्त भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौरहरा की सांसद रेखा वर्मा, मोहम्मदी से भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह नामांकन परिसर के अंदर थे. उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों की शह पर भाजपा के नेताओं ने नंगा नाच किया.

Last Updated : Jul 9, 2021, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.