लखनऊ: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सदस्यता अभियान के साथ-साथ आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव और अन्य संगठनात्मक कामकाज को लेकर रणनीति बनाई जायेगी.
- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में यह पहली बैठक होगी.
- स्वतंत्र देव सिंह इस बैठक में शामिल होंगे या नहीं इस पर अभी संशय बना हुआ है.
- स्वतंत्र देव सिंह की उंगली मुजफ्फरनगर में कट गयी थी ऐसे में उनके शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ है.
बैठक में शामिल होगें प्रदेश के सभी पदाधिकारी-
- प्रदेश पदाधिकारियों की इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे.
- बीजेपी यूपी में आने वाले दिनों में मंडल और बूथ स्तर पर अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर भी जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात की जा रही है.
- इस अभियान के तहत लोगों को यह बताया जाएगा कि बीजेपी ने अपने एजेंडे में शामिल किया था और अब उसने इसे पूरा किया.
- इसके अलावा संगठन के अन्य कार्यक्रमों पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी और रणनीति बनाई जायेगी.
- इसमें मुख्य रूप से जन जागरूकता अभियान और आने वाले दिनों में सदस्यता अभियान के बाद संगठन के चुनाव, उपचुनाव को लेकर चर्चा की जायेगी.
ये भी पढ़ें- चोटिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का हुआ सफल ऑपरेशन
इस समय संगठन पर्व मनाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी इस पर्व के अन्तर्गत नये लोगों को जोड़ने का काम कर रही है. ये हमारा सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. संगठन के चुनाव अधिकारी के रूप में कैबिनेट मंत्री गोपाल टंडन को नियुक्त किया गया है. आगामी विधान परिषद के चुनाव के बारे में इस बैठक में चर्चा की जायेगी.
-डॉ चंद्रमोहन, प्रवक्ता, यूपी भाजपा