ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष की अपील, विपक्षी दलों के झूठ को उजागर करें कार्यकर्ता - bharatiya janata party

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं प्रदेश महामंत्री की उपस्थिति में शुक्रवार को शुरू की गई. बैठक के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है.

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू.
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू.
author img

By

Published : May 23, 2020, 7:34 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों की बैठक शुक्रवार से शुरू हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्रज और पश्चिमी क्षेत्र के प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई.

बैठक में संक्रमण के कारण आई वैश्विक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद और सहायता के लिए पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों के संदर्भ में चर्चा हुई. साथ ही अपने गांव, घर को लौट रहे प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसके लिए अनवरत कार्य करते रहने की योजना बनी.

कार्यकर्ताओं ने दायित्वों का बखूबी किया है निर्वहन
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मानवता की सेवा के लिए सेवा कार्य करते हुए अपने सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है. उन्होंने कहा कि अब प्रवासी श्रमिक और मजदूर अपने अपने गांव घर की ओर लौट रहे हैं. ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है. हमें इन प्रवासी श्रमिकों के भोजन पानी की तो चिंता करनी ही है. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों के हितों के लिए चालू की गई योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिल सके. इसके लिए भी हमें कार्य करना होगा.

विपक्षी दलों का सच जानती है जनता
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता हमारे लिए सेवा का माध्यम है और अंत्योदय हमारा लक्ष्य. अंत्योदय के इसी लक्ष्य को मूल मंत्र मानकर पार्टी कार्यकर्ता वैश्विक आपदा के इस संकटकाल में मानवता की सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं. लेकिन विपक्षी दल अपनी आदत के अनुसार ओछी राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं. विपक्षी दल लोगों में भ्रम और झूठ फैला कर उन्हें गुमराह करना चाहते हैं. लेकिन झूठ के सहारे जनता को गुमराह करने का प्रयास करने वाले राजनीतिक दलों का सच जनता जानती है. उन्होंने कहा ऐसे राजनीतिक दलों की परवाह किये बगैर हमें सेवा कार्य जारी रखना है.


मास्क का उपयोग करना अनिवार्य
सुनील बंसल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को सेवा कार्य करने के साथ-साथ खुद बचाव के सारे उपाय करने होंगे. उन्होंने कहा कि कुछ सहूलियत के साथ लॉकडाउन 4 लागू है, लेकिन हमें कोई लापरवाही नहीं करनी है. उन्होंने कहा कि हमें अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि जब हम स्वयं मास्क का उपयोग करेंगे तभी दूसरों को भी इसके प्रयोग के लिए प्रेरित कर पाएंगे.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों की बैठक शुक्रवार से शुरू हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्रज और पश्चिमी क्षेत्र के प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई.

बैठक में संक्रमण के कारण आई वैश्विक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद और सहायता के लिए पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों के संदर्भ में चर्चा हुई. साथ ही अपने गांव, घर को लौट रहे प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसके लिए अनवरत कार्य करते रहने की योजना बनी.

कार्यकर्ताओं ने दायित्वों का बखूबी किया है निर्वहन
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मानवता की सेवा के लिए सेवा कार्य करते हुए अपने सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है. उन्होंने कहा कि अब प्रवासी श्रमिक और मजदूर अपने अपने गांव घर की ओर लौट रहे हैं. ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है. हमें इन प्रवासी श्रमिकों के भोजन पानी की तो चिंता करनी ही है. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों के हितों के लिए चालू की गई योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिल सके. इसके लिए भी हमें कार्य करना होगा.

विपक्षी दलों का सच जानती है जनता
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता हमारे लिए सेवा का माध्यम है और अंत्योदय हमारा लक्ष्य. अंत्योदय के इसी लक्ष्य को मूल मंत्र मानकर पार्टी कार्यकर्ता वैश्विक आपदा के इस संकटकाल में मानवता की सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं. लेकिन विपक्षी दल अपनी आदत के अनुसार ओछी राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं. विपक्षी दल लोगों में भ्रम और झूठ फैला कर उन्हें गुमराह करना चाहते हैं. लेकिन झूठ के सहारे जनता को गुमराह करने का प्रयास करने वाले राजनीतिक दलों का सच जनता जानती है. उन्होंने कहा ऐसे राजनीतिक दलों की परवाह किये बगैर हमें सेवा कार्य जारी रखना है.


मास्क का उपयोग करना अनिवार्य
सुनील बंसल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को सेवा कार्य करने के साथ-साथ खुद बचाव के सारे उपाय करने होंगे. उन्होंने कहा कि कुछ सहूलियत के साथ लॉकडाउन 4 लागू है, लेकिन हमें कोई लापरवाही नहीं करनी है. उन्होंने कहा कि हमें अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि जब हम स्वयं मास्क का उपयोग करेंगे तभी दूसरों को भी इसके प्रयोग के लिए प्रेरित कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.