ETV Bharat / state

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा मुख्यालय पर किया झंडारोहण - 75th anniversary of independence day

आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी भाजपा मुख्यालय पर आज झंडारोहण किया. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने भी अपने आवास पर झंडारोहण किया.

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा मुख्यालय पर किया झंडारोहण
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा मुख्यालय पर किया झंडारोहण
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 4:09 PM IST

लखनऊ: आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. आज का दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि देश आजादी के 75वीं वर्षगांठ को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तौर पर मना रहा है. देश में आज जश्न का माहौल है और हर देशवासी देशभक्ति के जज्बे से लबरेज है. 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. इसी दिन की याद में हर साल हिन्दुस्तान में 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है.

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी भाजपा मुख्यालय पर आज झंडारोहण किया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित तमाम पार्टी के पदाधिकारी और नेता उपस्थित रहे. वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने आवास पर तिरंगा फहराया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने भी अपने आवास पर झंडारोहण किया. इसके अलावा योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक, डॉ. महेंद्र सिंह, आशुतोष टंडन सहित तमाम मंत्रियों ने भी झंडा फहराया. पूर्व आईएएस अधिकारी व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एमएलसी एके शर्मा ने भी अपने आवास पर झंडारोहण किया.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया झंडारोहण.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया झंडारोहण.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वह उन शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने पिछले लगभग डेढ़ वर्ष में कोविड महामारी से संघर्ष किया, हजारों-लाखों लोगों की जान बचाई, लेकिन दूसरों की जान बचाते-बचाते खुद शहीद हो गए. इसमें हमारे डॉक्टर्स भी हैं, हमारे स्वास्थ्य कर्मी हैं और हमारे बहादुर पुलिस कर्मी भी हैं.
वहीं 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम हम याद करते हैं, उन शहीदों को जिन्होंने अद्म्य साहस का परिचय देते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान करके हमारे देश की और हम सब की रक्षा की. उन्होंने उन सबको अपनी ओर से और शासन की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि दी.

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने किया झंडारोहण.
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने किया झंडारोहण.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि 15 अगस्त का दिन हमें याद दिलाता है कि हमारी आजादी की कीमत कितनी है. जो हमारा स्वतंत्रता संग्राम हुआ, उसमें हजारों-लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया तब जाकर हमें आजादी प्राप्त हुई है. हम यह कदापि न मानें कि हम कुछ भी करते रहें और अपने कर्तव्यों का पालन करें या न करें, यह आजादी हमारे साथ हमेशा रहेगी. उन्होंने बताया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण हो जाने के अवसर पर अगले पूरे एक वर्ष तक के लिये 'आजादी का अमृत महोत्सव' के नाम से पूरे वर्ष इसे मनाने का निर्णय लिया है.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने किया झंडारोहण.
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने किया झंडारोहण.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि हम सब मिल-जुलकर 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाएंगे और यह कोशिश करेंगे कि जो इस दिन हम शपथ और संकल्प लेते हैं. वह जीवन पर्यन्त हमारे साथ रहें. इस अवसर पर मुख्य सचिव की पत्नी एवं आकांक्षा समिति की अध्यक्षा डॉ. अर्चना तिवारी, स्टॉफ आफीसर अमृत त्रिपाठी, स्टॉफ आफीसर डॉ. अनिल कुमार, विशेष सचिव गोपन कृष्ण गोपाल, निजी सचिव अश्विनी बाली सहित मुख्य सचिव कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

लखनऊ: आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. आज का दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि देश आजादी के 75वीं वर्षगांठ को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तौर पर मना रहा है. देश में आज जश्न का माहौल है और हर देशवासी देशभक्ति के जज्बे से लबरेज है. 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. इसी दिन की याद में हर साल हिन्दुस्तान में 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है.

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी भाजपा मुख्यालय पर आज झंडारोहण किया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित तमाम पार्टी के पदाधिकारी और नेता उपस्थित रहे. वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने आवास पर तिरंगा फहराया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने भी अपने आवास पर झंडारोहण किया. इसके अलावा योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक, डॉ. महेंद्र सिंह, आशुतोष टंडन सहित तमाम मंत्रियों ने भी झंडा फहराया. पूर्व आईएएस अधिकारी व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एमएलसी एके शर्मा ने भी अपने आवास पर झंडारोहण किया.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया झंडारोहण.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया झंडारोहण.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वह उन शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने पिछले लगभग डेढ़ वर्ष में कोविड महामारी से संघर्ष किया, हजारों-लाखों लोगों की जान बचाई, लेकिन दूसरों की जान बचाते-बचाते खुद शहीद हो गए. इसमें हमारे डॉक्टर्स भी हैं, हमारे स्वास्थ्य कर्मी हैं और हमारे बहादुर पुलिस कर्मी भी हैं.
वहीं 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम हम याद करते हैं, उन शहीदों को जिन्होंने अद्म्य साहस का परिचय देते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान करके हमारे देश की और हम सब की रक्षा की. उन्होंने उन सबको अपनी ओर से और शासन की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि दी.

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने किया झंडारोहण.
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने किया झंडारोहण.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि 15 अगस्त का दिन हमें याद दिलाता है कि हमारी आजादी की कीमत कितनी है. जो हमारा स्वतंत्रता संग्राम हुआ, उसमें हजारों-लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया तब जाकर हमें आजादी प्राप्त हुई है. हम यह कदापि न मानें कि हम कुछ भी करते रहें और अपने कर्तव्यों का पालन करें या न करें, यह आजादी हमारे साथ हमेशा रहेगी. उन्होंने बताया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण हो जाने के अवसर पर अगले पूरे एक वर्ष तक के लिये 'आजादी का अमृत महोत्सव' के नाम से पूरे वर्ष इसे मनाने का निर्णय लिया है.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने किया झंडारोहण.
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने किया झंडारोहण.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि हम सब मिल-जुलकर 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाएंगे और यह कोशिश करेंगे कि जो इस दिन हम शपथ और संकल्प लेते हैं. वह जीवन पर्यन्त हमारे साथ रहें. इस अवसर पर मुख्य सचिव की पत्नी एवं आकांक्षा समिति की अध्यक्षा डॉ. अर्चना तिवारी, स्टॉफ आफीसर अमृत त्रिपाठी, स्टॉफ आफीसर डॉ. अनिल कुमार, विशेष सचिव गोपन कृष्ण गोपाल, निजी सचिव अश्विनी बाली सहित मुख्य सचिव कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.