ETV Bharat / state

पीएम मोदी का किसानों से संवाद, यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने बनाई रणनीति - PM Modi interacts with up farmers

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के किसानों से संवाद करेंगे. यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इस संवाद को ग्राम पंचायत स्तर तक जोड़ने के लिए तैयारियों की समीक्षा की.

UP BJP president make strategy
यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 5:59 PM IST

लखनऊ: यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान संवाद कार्यक्रम को ग्राम पंचायत स्तर तक जोड़ने के लिए तैयारियों की समीक्षा की. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कार्यक्रम को लेकर बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

इस बैठक में रणनीति बनी है कि पार्टी कार्यकर्ता 26 और 27 दिसम्बर को प्रदेश में सभी बूथों पर उपस्थित रहकर अटल जी को श्रद्धांजलि देंगे. पार्टी के प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मंडल, सेक्टर के पार्टी पदाधिकारियों के साथ सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने बूथों पर उपस्थित रहकर सेवा कार्य करते हुए अटल जी को श्रद्धांजलि देंगे, साथ ही केन्द्रीय कृषि मंत्री के पत्र के साथ संपर्क और संवाद भी करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष ने विपक्ष पर उठाए सवाल
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार कानून के बारे में किसानों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. विपक्षी दल किसानों को लगातार बरगला रहे हैं कि नए कृषि सुधार कानून उनके हितों को नुकसान पहुंचायेंगे. जबकि सच्चाई यह है कि नए कृषि सुधार कानूनों के बाद हुए सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बंधन समाप्त हुए हैं बल्कि उन्हें नये अधिकार और अवसर भी मिले हैं." प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि "अटल जी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मान निधि के अंर्तगत नौ करोड़ किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ रूपये का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खातों में करेंगे." प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि "प्रधानमंत्री के किसानों के साथ किए जाने वाले संवाद कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोग जुड़े इसके लिए निचले स्तर तक योजनापूर्वक कार्य करना चाहिए."

ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने पर जोर
पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने किसान संवाद कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने के लिए तैयार की गई योजना रचना पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर स्थान का चयन कर लिया जाए. वृहद संपर्क कर संवाद कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया जाए. उन्होंने कहा किसान संवाद कार्यकम को लेकर पार्टी संगठन व राज्य सरकार द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता के लिए संगठन कार्यकर्ता विशेष ध्यान दें.

सभी पदाधिकारी होंगे शामिल
पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि किसान संवाद कार्यक्रम में पार्टी के सभी सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि, निगम, बोर्डो व सहकारी समितियों के पदाधिकारी के अलावा पार्टी के सभी पदाधिकारी अलग अलग स्थानों पर शामिल होंगे. बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, दयाशंकर सिंह, प्रकाश पाल, प्रदेश मंत्री संजय राय, सुभाष यदुवंश, शंकर लोधी व उप्र पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बाबूराम निषाद समेत पार्टी अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

लखनऊ: यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान संवाद कार्यक्रम को ग्राम पंचायत स्तर तक जोड़ने के लिए तैयारियों की समीक्षा की. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कार्यक्रम को लेकर बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

इस बैठक में रणनीति बनी है कि पार्टी कार्यकर्ता 26 और 27 दिसम्बर को प्रदेश में सभी बूथों पर उपस्थित रहकर अटल जी को श्रद्धांजलि देंगे. पार्टी के प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मंडल, सेक्टर के पार्टी पदाधिकारियों के साथ सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने बूथों पर उपस्थित रहकर सेवा कार्य करते हुए अटल जी को श्रद्धांजलि देंगे, साथ ही केन्द्रीय कृषि मंत्री के पत्र के साथ संपर्क और संवाद भी करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष ने विपक्ष पर उठाए सवाल
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार कानून के बारे में किसानों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. विपक्षी दल किसानों को लगातार बरगला रहे हैं कि नए कृषि सुधार कानून उनके हितों को नुकसान पहुंचायेंगे. जबकि सच्चाई यह है कि नए कृषि सुधार कानूनों के बाद हुए सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बंधन समाप्त हुए हैं बल्कि उन्हें नये अधिकार और अवसर भी मिले हैं." प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि "अटल जी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मान निधि के अंर्तगत नौ करोड़ किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ रूपये का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खातों में करेंगे." प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि "प्रधानमंत्री के किसानों के साथ किए जाने वाले संवाद कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोग जुड़े इसके लिए निचले स्तर तक योजनापूर्वक कार्य करना चाहिए."

ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने पर जोर
पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने किसान संवाद कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने के लिए तैयार की गई योजना रचना पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर स्थान का चयन कर लिया जाए. वृहद संपर्क कर संवाद कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया जाए. उन्होंने कहा किसान संवाद कार्यकम को लेकर पार्टी संगठन व राज्य सरकार द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता के लिए संगठन कार्यकर्ता विशेष ध्यान दें.

सभी पदाधिकारी होंगे शामिल
पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि किसान संवाद कार्यक्रम में पार्टी के सभी सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि, निगम, बोर्डो व सहकारी समितियों के पदाधिकारी के अलावा पार्टी के सभी पदाधिकारी अलग अलग स्थानों पर शामिल होंगे. बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, दयाशंकर सिंह, प्रकाश पाल, प्रदेश मंत्री संजय राय, सुभाष यदुवंश, शंकर लोधी व उप्र पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बाबूराम निषाद समेत पार्टी अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.