लखनऊ: दशहरा 2021 के मौके पर उत्तर प्रदेश बीजेपी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है, जिसमें सीएम योगी भगवान श्रीराम के रूप में नजर आ रहे हैं. ट्वीट में बताया गया है कि अब यूपी से बुराई का अंत हो रहा है. भ्रष्टाचार, गुंडाराज, घोटाला, अपराध, जंगलराज, धांधली, तुष्टीकरण, कोरोना, जबरन धर्मांतरण पर योगी सरकार का प्रहार हो रहा है.
यूपी बीजेपी आईटी सेल की ओर से हर सप्ताह एक कार्टून जारी किया जाता है. इससे अक्सर विपक्ष को घेरा जाता है, लेकिन दशहरा पर यूपी बीजेपी ने ट्वीट कर सीएम योगी को भगवान श्रीराम की तरह सामाजिक बुराइयों का नाश करते हुए दिखाया है.
इसे भी पढ़ें- कार्टून वायरल होने के बाद 'अब्बा जान' विवाद और बढ़ा
आपको बता दें कि भाजपा सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए पिछले दिनों भी कार्टून (Cartoon) से अटैक करती रही है. पिछले कई माह से यह जारी है. इसमें मुख्य निशाना सपा और कांग्रेस हैं. भाजपा ने कुछ दिन पहले कार्टून जारी किया था, जिसमें कन्हैया कुमार के कांग्रेस में आने पर तंज किया गया था. इसमें कांग्रेस को देश के गद्दारों का यार बताया गया था. भाजपा इसी तरह से पूर्व में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर कार्टून के माध्यम से हमला कर चुकी है.
मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत के बाद बीजेपी ने आंदोलन के सर्वेसर्वा राकेश टिकैत को निशाने पर लिया था. बीजेपी ने कार्टून जारी कर टिकैत के इस आंदोलन के पीछे कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और जेहादी ताकतों का हाथ होने पर कटाक्ष किया था.
बीजेपी ने किसान राकेश टिकैत, अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर कार्टून के जरिए तंज कसा था. बीजेपी के जारी कार्टून में दिखाया गया था कि इस आंदोलन के पीछे कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और जेहादी ताकतों का हाथ है. सोशल मीडिया पर इस कार्टून के जारी होते ही कांग्रेस ने तीखा पलटवार करते हुए कहा था. इस तरह बीजेपी का कार्टून वार जारी है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा की नयी कार्टून स्ट्रेटजी, विपक्ष पर हर सप्ताह होगा वार