लखनऊ: भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. वहीं मुलाकात के दौरान एक बंद लिफाफा भी सौंपा है, जिसको लेकर काफी चर्चाएं हैं. हालांकि उन्होंने अपने दिए गए बयान में कहा कि यूपी सरकार व संगठन पूरे देश में सबसे अच्छा काम कर रहा है. राजभवन से निकलने के बाद वह सीधे भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उनकी संगठन के कुछ पदाधिकारियों से मुलाकात हुई.
इस दौरान आधे घंटे तक उनकी राज्यमंत्री स्वाति सिंह से भी मुलाकात हुई. हालांकि इस मुलाकात के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं और यह भी संभावना जताई जा रही है कि 14-15 जून तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है और कहा है कि उनके जैसा परिश्रमी और ईमानदार मुख्यमंत्री प्रदेश को नहीं मिल सकता है.
14-15 जून तक मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं हुईं तेज
प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए जरूर कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार पूरे देश में सबसे अच्छा काम कर रही है, लेकिन उनके इस तरह से अचानक आने और फिर भाजपा कार्यालय में बैठक करना कई चर्चाओं को हवा दे रहा है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में उन्होंने राज्यमंत्री स्वाति सिंह से भी आधे घंटे तक मुलाकात की है. हालांकि स्वाति सिंह से जब बात करने की कोशिश हुई तो उन्होंने चुप्पी साध ली. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर 14-15 जून तक की संभावना जताई जा रही है. इसकी चर्चाएं भी तेजी से चल रही हैं. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, वह तो भाजपा संगठन ही जानता है.
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री का किया गुणगान
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज एक बड़ा बयान भी दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर की तारीफ की और कहा कि प्रदेश को योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री नहीं मिल सकता. वह परिश्रमी के साथ-साथ ईमानदार भी हैं. उन्होंने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान उस समय आया है, जब सियासी सरगर्मियां काफी तेज हैं.