ETV Bharat / state

राज्यपाल को बंद लिफाफा सौंप गए राधा मोहन सिंह, सियासी गलियारों में चर्चाएं गर्म

प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह
प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 11:50 AM IST

Updated : Jun 6, 2021, 2:24 PM IST

14:14 June 06

भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है और कहा है कि उनके जैसा परिश्रमी और ईमानदार मुख्यमंत्री प्रदेश को नहीं मिल सकता है.

जानकारी देते संवाददाता.

लखनऊ: भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. वहीं मुलाकात के दौरान एक बंद लिफाफा भी सौंपा है, जिसको लेकर काफी चर्चाएं हैं. हालांकि उन्होंने अपने दिए गए बयान में कहा कि यूपी सरकार व संगठन पूरे देश में सबसे अच्छा काम कर रहा है. राजभवन से निकलने के बाद वह सीधे भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उनकी संगठन के कुछ पदाधिकारियों से मुलाकात हुई. 

इस दौरान आधे घंटे तक उनकी राज्यमंत्री स्वाति सिंह से भी मुलाकात हुई. हालांकि इस मुलाकात के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं और यह भी संभावना जताई जा रही है कि 14-15 जून तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है और कहा है कि उनके जैसा परिश्रमी और ईमानदार मुख्यमंत्री प्रदेश को नहीं मिल सकता है.

14-15 जून तक मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं हुईं तेज
प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए जरूर कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार पूरे देश में सबसे अच्छा काम कर रही है, लेकिन उनके इस तरह से अचानक आने और फिर भाजपा कार्यालय में बैठक करना कई चर्चाओं को हवा दे रहा है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में उन्होंने राज्यमंत्री स्वाति सिंह से भी आधे घंटे तक मुलाकात की है. हालांकि स्वाति सिंह से जब बात करने की कोशिश हुई तो उन्होंने चुप्पी साध ली. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर 14-15 जून तक की संभावना जताई जा रही है. इसकी चर्चाएं भी तेजी से चल रही हैं. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, वह तो भाजपा संगठन ही जानता है. 

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री का किया गुणगान
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज एक बड़ा बयान भी दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर की तारीफ की और कहा कि प्रदेश को योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री नहीं मिल सकता. वह परिश्रमी के साथ-साथ ईमानदार भी हैं. उन्होंने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान उस समय आया है, जब सियासी सरगर्मियां काफी तेज हैं.

12:30 June 06

राजभवन में राज्यपाल आंनदी बेन पटेल से मुलाकात के दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने एक बंद लिफाफा सौंपा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

मीडिया से बातचीत करते यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह.

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में 30 मिनट की मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह भाजपा कार्यालय पहुंचे हैं. राजभवन से निकलने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार में फिलहाल किसी तरह के कोई बदलाव की संभावना नहीं है. देश में सबसे अच्छी सरकार उत्तर प्रदेश की ही चल रही है. हालांकि विश्वस्त सूत्रों की मानें तो प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को एक बंद लिफाफा सौंपा है. लिफाफे में मंत्रिमंडल की सूची बताई जा रही है. इसके अलावा विधान परिषद की रिक्त हो रही सीटों पर चयन के लिए नाम की लिस्ट दिए जाने की भी चर्चा है. 

देश उत्तर प्रदेश की सरकार सबसे बेहतर
बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने बताया कि यूपी का बीजेपी प्रदेश प्रभारी बनने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात नहीं हो पाई थी. इसीलिए आज उनसे मिलने राजभवन आया था. जब मैं केंद्र सरकार में कृषि मंत्री हुआ करता था और वह गुजरात में थीं, तबसे हमारी पहचान है. अब मैं बीजेपी का प्रदेश प्रभारी हूं और वे अब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल हैं. इसलिए शिष्टाचार भेंट की है. सिर्फ उनसे औपचारिक मुलाकात हुई है. बाकी और कोई बात नहीं है, जहां तक बात मंत्रिमंडल में किसी तरह की फेरबदल की है तो देश में उत्तर प्रदेश की सरकार सबसे बेहतर है और यहां पर संगठन भी सबसे मजबूत है. 

बंद लिफाफे की चर्चा 
राजभवन में राज्यपाल आंनदी बेन पटेल से मुलाकात के दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने एक बंद लिफाफा सौंपा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच ये लिफाफा काफी मायने रखता है. इसमें नए मंत्रियों की सूची भी हो सकती है और विधान परिषद की खाली हो रही सीटों पर चयन के नामों की सूची भी होना संभव है.

11:44 June 06

विधानसभा अध्यक्ष से भी होगी मुलाकात

जानकारी देते संवाददाता.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह रविवार सुबह 11:20 बजे राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने पहुंच चुके हैं. उनकी इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह शिष्टाचार भेंट है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह चर्चाएं तेज हैं कि योगी सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर प्रदेश प्रभारी राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर 
पिछले काफी दिनों से उत्तर प्रदेश की राजनीति में प्रदेश की योगी सरकार में बदलाव को लेकर चर्चाएं जारी हैं. करीब एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी तब भी यह कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. वहीं कुछ नए मंत्री बनाए जा सकते हैं तो कुछ से मंत्री पद छीना जा सकता है. हालांकि एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है, ऐसा किसी तरह का कोई बदलाव सरकार के स्तर पर नहीं हुआ है.  

हाल ही में दत्तात्रेय होसबोले लखनऊ पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी और अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष तीन दिन के दौरे पर लखनऊ आए थे. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और मंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठक भी की थी. तब फिर से यह संभावनाएं जताई जाने लगी थीं कि बहुत जल्द सरकार में फेरबदल हो सकता है, लेकिन तब भी ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह लखनऊ पहुंचे. उन्होंने भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और अब वे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंचे हैं. उनकी मुलाकात को भी मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल को लेकर देखा जा रहा है, लेकिन इन अटकलों पर तब ही विराम लग पाएगा जब इस रहस्य से पर्दा उठेगा. 

इसे भी पढ़ें:- नए डीजीपी के पैनल के लिए केंद्र को भेजे गए नाम, नासिर कमाल वरिष्ठता की सूची में सबसे ऊपर

विधानसभा अध्यक्ष से भी होगी मुलाकात 
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित से मुलाकात करने पहुंचेंगे. उनके साथ भी शिष्टाचार भेंट ही बताई जा रही है. हालांकि इसके पीछे एक बड़ी वजह यह भी सामने आ रही है कि 5 जुलाई को विधान परिषद की चार सीटें रिक्त हो रही हैं. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष से इस बात को लेकर भी प्रदेश प्रभारी की बातचीत हो सकती है. 

14:14 June 06

भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है और कहा है कि उनके जैसा परिश्रमी और ईमानदार मुख्यमंत्री प्रदेश को नहीं मिल सकता है.

जानकारी देते संवाददाता.

लखनऊ: भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. वहीं मुलाकात के दौरान एक बंद लिफाफा भी सौंपा है, जिसको लेकर काफी चर्चाएं हैं. हालांकि उन्होंने अपने दिए गए बयान में कहा कि यूपी सरकार व संगठन पूरे देश में सबसे अच्छा काम कर रहा है. राजभवन से निकलने के बाद वह सीधे भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उनकी संगठन के कुछ पदाधिकारियों से मुलाकात हुई. 

इस दौरान आधे घंटे तक उनकी राज्यमंत्री स्वाति सिंह से भी मुलाकात हुई. हालांकि इस मुलाकात के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं और यह भी संभावना जताई जा रही है कि 14-15 जून तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है और कहा है कि उनके जैसा परिश्रमी और ईमानदार मुख्यमंत्री प्रदेश को नहीं मिल सकता है.

14-15 जून तक मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं हुईं तेज
प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए जरूर कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार पूरे देश में सबसे अच्छा काम कर रही है, लेकिन उनके इस तरह से अचानक आने और फिर भाजपा कार्यालय में बैठक करना कई चर्चाओं को हवा दे रहा है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में उन्होंने राज्यमंत्री स्वाति सिंह से भी आधे घंटे तक मुलाकात की है. हालांकि स्वाति सिंह से जब बात करने की कोशिश हुई तो उन्होंने चुप्पी साध ली. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर 14-15 जून तक की संभावना जताई जा रही है. इसकी चर्चाएं भी तेजी से चल रही हैं. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, वह तो भाजपा संगठन ही जानता है. 

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री का किया गुणगान
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज एक बड़ा बयान भी दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर की तारीफ की और कहा कि प्रदेश को योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री नहीं मिल सकता. वह परिश्रमी के साथ-साथ ईमानदार भी हैं. उन्होंने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान उस समय आया है, जब सियासी सरगर्मियां काफी तेज हैं.

12:30 June 06

राजभवन में राज्यपाल आंनदी बेन पटेल से मुलाकात के दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने एक बंद लिफाफा सौंपा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

मीडिया से बातचीत करते यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह.

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में 30 मिनट की मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह भाजपा कार्यालय पहुंचे हैं. राजभवन से निकलने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार में फिलहाल किसी तरह के कोई बदलाव की संभावना नहीं है. देश में सबसे अच्छी सरकार उत्तर प्रदेश की ही चल रही है. हालांकि विश्वस्त सूत्रों की मानें तो प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को एक बंद लिफाफा सौंपा है. लिफाफे में मंत्रिमंडल की सूची बताई जा रही है. इसके अलावा विधान परिषद की रिक्त हो रही सीटों पर चयन के लिए नाम की लिस्ट दिए जाने की भी चर्चा है. 

देश उत्तर प्रदेश की सरकार सबसे बेहतर
बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने बताया कि यूपी का बीजेपी प्रदेश प्रभारी बनने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात नहीं हो पाई थी. इसीलिए आज उनसे मिलने राजभवन आया था. जब मैं केंद्र सरकार में कृषि मंत्री हुआ करता था और वह गुजरात में थीं, तबसे हमारी पहचान है. अब मैं बीजेपी का प्रदेश प्रभारी हूं और वे अब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल हैं. इसलिए शिष्टाचार भेंट की है. सिर्फ उनसे औपचारिक मुलाकात हुई है. बाकी और कोई बात नहीं है, जहां तक बात मंत्रिमंडल में किसी तरह की फेरबदल की है तो देश में उत्तर प्रदेश की सरकार सबसे बेहतर है और यहां पर संगठन भी सबसे मजबूत है. 

बंद लिफाफे की चर्चा 
राजभवन में राज्यपाल आंनदी बेन पटेल से मुलाकात के दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने एक बंद लिफाफा सौंपा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच ये लिफाफा काफी मायने रखता है. इसमें नए मंत्रियों की सूची भी हो सकती है और विधान परिषद की खाली हो रही सीटों पर चयन के नामों की सूची भी होना संभव है.

11:44 June 06

विधानसभा अध्यक्ष से भी होगी मुलाकात

जानकारी देते संवाददाता.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह रविवार सुबह 11:20 बजे राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने पहुंच चुके हैं. उनकी इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह शिष्टाचार भेंट है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह चर्चाएं तेज हैं कि योगी सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर प्रदेश प्रभारी राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर 
पिछले काफी दिनों से उत्तर प्रदेश की राजनीति में प्रदेश की योगी सरकार में बदलाव को लेकर चर्चाएं जारी हैं. करीब एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी तब भी यह कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. वहीं कुछ नए मंत्री बनाए जा सकते हैं तो कुछ से मंत्री पद छीना जा सकता है. हालांकि एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है, ऐसा किसी तरह का कोई बदलाव सरकार के स्तर पर नहीं हुआ है.  

हाल ही में दत्तात्रेय होसबोले लखनऊ पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी और अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष तीन दिन के दौरे पर लखनऊ आए थे. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और मंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठक भी की थी. तब फिर से यह संभावनाएं जताई जाने लगी थीं कि बहुत जल्द सरकार में फेरबदल हो सकता है, लेकिन तब भी ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह लखनऊ पहुंचे. उन्होंने भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और अब वे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंचे हैं. उनकी मुलाकात को भी मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल को लेकर देखा जा रहा है, लेकिन इन अटकलों पर तब ही विराम लग पाएगा जब इस रहस्य से पर्दा उठेगा. 

इसे भी पढ़ें:- नए डीजीपी के पैनल के लिए केंद्र को भेजे गए नाम, नासिर कमाल वरिष्ठता की सूची में सबसे ऊपर

विधानसभा अध्यक्ष से भी होगी मुलाकात 
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित से मुलाकात करने पहुंचेंगे. उनके साथ भी शिष्टाचार भेंट ही बताई जा रही है. हालांकि इसके पीछे एक बड़ी वजह यह भी सामने आ रही है कि 5 जुलाई को विधान परिषद की चार सीटें रिक्त हो रही हैं. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष से इस बात को लेकर भी प्रदेश प्रभारी की बातचीत हो सकती है. 

Last Updated : Jun 6, 2021, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.