लखनऊ. साइबर अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) डॉ. दयाशंकर मिश्रा उर्फ दयालु का सोशल मीडिया एकाउंट फेसबुक हैक कर लिया है. हैकर्स ने उनकी फेसबुक वॉल पर पेज लाइक बढ़ाने व सॉफ्टवेयर बनाने जैसे कई मैसेज पोस्ट किए हैं.
राज्यमंत्री ने बताया कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करवा रहा हूं और जल्द ही फेसबुक पेज को दोबारा नियंत्रण में ले लिया जायेगा. मंत्री ने अपने फेसबुक एकाउंट फॉलोअर्स से कहा है कि मेरे फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गये किसी भी मैसेज को लाइक, कमेंट एवं शेयर न करें. इससे कुछ दिन पहले हैकर्स ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया था. हैकर्स ने ट्विटर की प्रोफाइल फ़ोटो बदल दी थी. यही नहीं एक दर्जन बिट क्वाइन से जुड़े ट्वीट भी किये थे. साइबर सेल को एकाउंट को रिकवर करने में 12 घंटे से अधिक लगे थे.
यह भी पढ़ें : बदायूं में घर में घुसकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या