ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा सत्र के लिए विधायकों संग अखिलेश यादव ने बनाई रणनीति...आजम व शिवपाल नहीं आए - Akhilesh Yadav

यूपी विधानसभा सत्र कल से है. इसी के मद्देनजर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायकों के साथ योगी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई. इस बैठक में आजम खान और शिवपाल यादव का न शामिल होना भी चर्चा का विषय रहा.

Etv bharat
अखिलेश की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर हो रही विधायकों की बैठक
author img

By

Published : May 22, 2022, 3:29 PM IST

Updated : May 22, 2022, 3:38 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा का 23 मई से बजट सत्र शुरू हो रहा है. यह सत्र 30 मई तक चलेगा. इसे लेकर सभी पार्टियां पार्टी कार्यालय पर बैठक कर रही हैं. समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर भी बैठक आयोजित की गई है. इसमें पार्टी के सभी विधायक शामिल हुए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने के मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की गई.

विधायकों की बैठक के बाद पार्टी के विधायक मनोज पांडेय और रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी 23 मई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में जनता के मुद्दे उठाएगी. जनता को जो समस्याएं हो रही है उन्हें लेकर सरकार पर दबाव बनाएगी. सरकार को घेरने का काम करेगी. विधानसभा सत्र जो काफी कम दिनों का है उसे बढ़ाने की भी मांग की जाएगी.

पार्टी कार्यालय में विधायकों के साथ बैठक कर रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.

सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में विधायकों की पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई. कई अहम मुद्दों पर पार्टी अध्यक्ष के साथ मंथन हुआ है. उन्होंने जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के लिए विधायकों को कहा है. हम सभी विधायक सदन में सरकार को घेरेंगे.

जहां तक बात आजम खान के सत्र में शामिल होने या न होने की है तो वह पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं. वह सदन में जरूर शामिल होंगे. नेता प्रतिपक्ष के बगल वाली सीट आजम खान के लिए निर्धारित है. वहीं, विधायक रविदास मल्होत्रा ने कहा कि जनता के मुद्दों को हमेशा ही भारतीय जनता पार्टी दरकिनार करती रही है. समाजवादी पार्टी जनता के हितों को लेकर सदन में सरकार को घेरने का काम करेगी. सरकार ने बजट सत्र को काफी कम दिनों का रखा है जबकि हमारी मांग है कि विधानसभा सत्र लंबा चलना चाहिए. इसको लेकर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा. सदन में इस बार हम धरने पर नहीं बैठेंगे बल्कि हम सदन से उठेंगे ही नहीं. सदन लंबा हो तो सभी मुद्दों पर बहस हो जिसके बाद जनता की समस्याओं का समाधान हो सके, सरकार यही नहीं चाहती है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा का 23 मई से बजट सत्र शुरू हो रहा है. यह सत्र 30 मई तक चलेगा. इसे लेकर सभी पार्टियां पार्टी कार्यालय पर बैठक कर रही हैं. समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर भी बैठक आयोजित की गई है. इसमें पार्टी के सभी विधायक शामिल हुए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने के मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की गई.

विधायकों की बैठक के बाद पार्टी के विधायक मनोज पांडेय और रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी 23 मई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में जनता के मुद्दे उठाएगी. जनता को जो समस्याएं हो रही है उन्हें लेकर सरकार पर दबाव बनाएगी. सरकार को घेरने का काम करेगी. विधानसभा सत्र जो काफी कम दिनों का है उसे बढ़ाने की भी मांग की जाएगी.

पार्टी कार्यालय में विधायकों के साथ बैठक कर रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.

सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में विधायकों की पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई. कई अहम मुद्दों पर पार्टी अध्यक्ष के साथ मंथन हुआ है. उन्होंने जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के लिए विधायकों को कहा है. हम सभी विधायक सदन में सरकार को घेरेंगे.

जहां तक बात आजम खान के सत्र में शामिल होने या न होने की है तो वह पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं. वह सदन में जरूर शामिल होंगे. नेता प्रतिपक्ष के बगल वाली सीट आजम खान के लिए निर्धारित है. वहीं, विधायक रविदास मल्होत्रा ने कहा कि जनता के मुद्दों को हमेशा ही भारतीय जनता पार्टी दरकिनार करती रही है. समाजवादी पार्टी जनता के हितों को लेकर सदन में सरकार को घेरने का काम करेगी. सरकार ने बजट सत्र को काफी कम दिनों का रखा है जबकि हमारी मांग है कि विधानसभा सत्र लंबा चलना चाहिए. इसको लेकर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा. सदन में इस बार हम धरने पर नहीं बैठेंगे बल्कि हम सदन से उठेंगे ही नहीं. सदन लंबा हो तो सभी मुद्दों पर बहस हो जिसके बाद जनता की समस्याओं का समाधान हो सके, सरकार यही नहीं चाहती है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 22, 2022, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.