लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. दरअसल, स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित के दो सहयोगी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके चलते उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, अगले 10 दिनों तक वह किसी से मुलाकात नहीं करेंगे और जरूरी होने पर वह ऑनलाइन संपर्क करेंगे.
-
मेरे सरकारी आवास पर दो दिन पूर्व मेरे दो सहायक कोरोना पॉजीटिव हो गए थे। जिनका इलाज डॉक्टरों की देख रेख में जारी है। इसलिए मैंने यह निर्णय लिया है कि आगामी दस दिनों तक मैं स्वयं अब किसी से नहीं मिलूंगा। इस दौरान सरकारी अफसरों व जनता से (ई) माध्यम से सम्पर्क में रहूंगा।
— Hriday Narayan Dixit (@Speaker_UPLA) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरे सरकारी आवास पर दो दिन पूर्व मेरे दो सहायक कोरोना पॉजीटिव हो गए थे। जिनका इलाज डॉक्टरों की देख रेख में जारी है। इसलिए मैंने यह निर्णय लिया है कि आगामी दस दिनों तक मैं स्वयं अब किसी से नहीं मिलूंगा। इस दौरान सरकारी अफसरों व जनता से (ई) माध्यम से सम्पर्क में रहूंगा।
— Hriday Narayan Dixit (@Speaker_UPLA) July 14, 2020मेरे सरकारी आवास पर दो दिन पूर्व मेरे दो सहायक कोरोना पॉजीटिव हो गए थे। जिनका इलाज डॉक्टरों की देख रेख में जारी है। इसलिए मैंने यह निर्णय लिया है कि आगामी दस दिनों तक मैं स्वयं अब किसी से नहीं मिलूंगा। इस दौरान सरकारी अफसरों व जनता से (ई) माध्यम से सम्पर्क में रहूंगा।
— Hriday Narayan Dixit (@Speaker_UPLA) July 14, 2020
यूपी विधानसभा अध्यक्ष के दो सहयोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण का प्रसार विधानसभा तक पहुंच गया है. दो दिन पूर्व जांच में विभानसभा अध्यक्ष के ओएसडी पंकज मिश्रा और निजी सहायक अजय प्रताप सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद अध्यक्ष का पूरा कार्यालय सैनिटाइज कराया गया था और अध्यक्ष ने इसकी सूचना ट्वीट के माध्यम दी. दो सहयोगियों में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने खुद की भी कोरोना जांच कराई. राहत की बात है कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ट्वीट कर दी जानकारी
दोनों सहयोगियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने ट्वीट करके कहा कि मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. मेरे सरकारी आवास पर दो दिन पूर्व मेरे दो सहयोगी अधिकारी पंकज मिश्रा और निजी सहायक अजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों लोगों का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में जारी है. आप सब से अपील है कि पिछले 10 दिनों में मेरे और दोनों के संपर्क में आने वाले सभी लोग लक्षण आते ही अपना टेस्ट अवश्य कराएं. उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकारी अफसरों और जनता से ई-माध्यम से संपर्क में रहूंगा.