ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा मानसून सत्र: एक किमी. तक प्रतिबंध, ट्रैक्टर-टॉली, बग्घी और बैलगाड़ी पर लगी रोक

JCP लॉ एंड ऑर्डर का कहना है कि, राजधानी में पहले से ही धारा 144 प्रभावी है. इस कारण विधानसभा के एक किमी. के एरिया में धरना-प्रदर्शन या अन्य कोई कार्यक्रम प्रतिबंधित है.

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र.
यूपी विधानसभा का मानसून सत्र.
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 10:43 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मंगलवार को शुरू हो रहे विधानसभा का मानसून सत्र इस बार सिर्फ एक सप्ताह चलेगा. जिसमें तीन दिन ही चर्चाओं की गूंज रहेगी. विधानसभा सत्र को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने कमर कस ली है. जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया ने विधानसभा के 1 किमी. का एरिया प्रतिबंधित कर दिया है. हाई सिक्योरिटी जोन में ATS कमांडो, विशेष सुरक्षा फोर्स (SSF), बम निरोधी दस्ता समेत 250 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रतिबंधित किए गए एरिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली, बग्घी, बैलगाड़ी, भैसा गाड़ी, तांगा गाड़ी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यहीं नहीं प्रतिबंधित एरिया में आग्नेयास्त्र, ज्वलनशील प्रदार्थ, सिलेंडर, घातक प्रदार्थ और हथियार के साथ पहुंचने पर भी पाबंदी लगाई गई है.

JCP लॉ एंड ऑर्डर का कहना है कि, राजधानी में पहले से ही धारा 144 प्रभावी है. इस कारण विधानसभा के एक किमी. के एरिया में धरना-प्रदर्शन या अन्य कोई कार्यक्रम प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि, ये व्यवस्था शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से की गई है. उन्होंने चेतावनी दी कि, जो भी इस नियम को तोड़ेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अग्रिम आदेश तक लागू रहेगा.

JCP लॉ एंड ऑर्डर का कहना है कि, सत्र को लेकर विधानसभा के 10 प्रवेशद्वारों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. सभी प्रवेशद्वारों पर कमांडो के साथ विधानसभा सुरक्षाकर्मी भी खड़े किए गए हैं. बिना विधानसभा पास के किसी को इंट्री नहीं दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ली सर्वदलीय बैठक

उत्तर प्रदेश में विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. विपक्ष ने योगी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. कानून व्यवस्था, किसानों के मुद्दे, कोरोना आदि जैसे कई मुद्दों के तीर विपक्ष ने अपने तरकश में साध कर रख लिए हैं. विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए सरकार ने कमर कस रखी है. मानसून सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश होगा. मुख्य विपक्षी दल सपा जनविरोधी नीतियों को लेकर सरकार को सड़क से सदन तक घेरेगी. कांग्रेस भी सरकार को सदन में चुप नहीं बैठने देगी. अन्य दल बसपा, राष्ट्रीय लोक दल, सुहेलदेव पार्टी भी सरकार पर हमलाकर रहेगी.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मंगलवार को शुरू हो रहे विधानसभा का मानसून सत्र इस बार सिर्फ एक सप्ताह चलेगा. जिसमें तीन दिन ही चर्चाओं की गूंज रहेगी. विधानसभा सत्र को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने कमर कस ली है. जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया ने विधानसभा के 1 किमी. का एरिया प्रतिबंधित कर दिया है. हाई सिक्योरिटी जोन में ATS कमांडो, विशेष सुरक्षा फोर्स (SSF), बम निरोधी दस्ता समेत 250 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रतिबंधित किए गए एरिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली, बग्घी, बैलगाड़ी, भैसा गाड़ी, तांगा गाड़ी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यहीं नहीं प्रतिबंधित एरिया में आग्नेयास्त्र, ज्वलनशील प्रदार्थ, सिलेंडर, घातक प्रदार्थ और हथियार के साथ पहुंचने पर भी पाबंदी लगाई गई है.

JCP लॉ एंड ऑर्डर का कहना है कि, राजधानी में पहले से ही धारा 144 प्रभावी है. इस कारण विधानसभा के एक किमी. के एरिया में धरना-प्रदर्शन या अन्य कोई कार्यक्रम प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि, ये व्यवस्था शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से की गई है. उन्होंने चेतावनी दी कि, जो भी इस नियम को तोड़ेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अग्रिम आदेश तक लागू रहेगा.

JCP लॉ एंड ऑर्डर का कहना है कि, सत्र को लेकर विधानसभा के 10 प्रवेशद्वारों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. सभी प्रवेशद्वारों पर कमांडो के साथ विधानसभा सुरक्षाकर्मी भी खड़े किए गए हैं. बिना विधानसभा पास के किसी को इंट्री नहीं दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ली सर्वदलीय बैठक

उत्तर प्रदेश में विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. विपक्ष ने योगी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. कानून व्यवस्था, किसानों के मुद्दे, कोरोना आदि जैसे कई मुद्दों के तीर विपक्ष ने अपने तरकश में साध कर रख लिए हैं. विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए सरकार ने कमर कस रखी है. मानसून सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश होगा. मुख्य विपक्षी दल सपा जनविरोधी नीतियों को लेकर सरकार को सड़क से सदन तक घेरेगी. कांग्रेस भी सरकार को सदन में चुप नहीं बैठने देगी. अन्य दल बसपा, राष्ट्रीय लोक दल, सुहेलदेव पार्टी भी सरकार पर हमलाकर रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.