लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए इस बार राष्ट्रीय लोक दल(RLD) ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी अन्य पार्टियों से अलग ही अपना संकल्प पत्र तैयार कर रहे हैं. जयंत चौधरी की तरफ से प्रदेश के 58 हजार से ज्यादा ग्राम प्रधानों को पत्र भेजने की तैयारी की जा रही है.
आरएलडी द्वारा भेजे गए इन पत्रों में जनता के सुझाव लिए जाएंगे. जिसके आधार पर आरएलडी आगामी चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी. इसके अलावा गांधी जयंती के मौके पर रालोद(RLD) की तरफ से एक वेब लिंक जारी किया जाएगा. इस वेब लिंक के जरिए भी जनता से सुझाव लिए जाएंगे. पार्टी की तरफ से एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है. जिस पर सुझाव दिए जा सकते हैं. पार्टी की तरफ से घोषणापत्र के लिए बनाई गई लोक संकल्प समिति लोक संवाद से जनता की राय ले रही है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट वोट पर अपना वर्चस्व रखने वाली जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अन्य छोटी पार्टियों की तुलना में कहीं ज्यादा तेजी से तैयारी कर रही है. पार्टी किसानों, नौजवानों और प्रधानों की राय लेकर अपना संकल्प पत्र तैयार करने की कवायद में जुटी है. आगामी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना घोषणा पत्र जारी करेंगे.
राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं की मानें तो रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 58,189 ग्राम प्रधानों को चिट्ठी लिखकर उनकी राय लेंगे. यूपी चुनाव के लिए जारी होने वाले इस घोषणा पत्र को 'लोक संकल्प 2022' का नाम दिया गया है. पार्टी के नेता बताते हैं कि आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर रालोद की तरफ से एक लिंक भी जारी किया जाएगा. जिसके जरिए जनता से घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगे जाएंगे. राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं का कहना है, कि पार्टी की तरफ से गठित की गई लोक संकल्प समिति ने लखनऊ, मेरठ और आगरा में लोक संकल्प संवाद भी किया था. घोषणा पत्र के लिए जनता की राय ली थी. इसमें महंगाई, बेरोजगारी और किसानों से जुड़ी समस्याओं को शामिल करने की बात सामने आई थी. पार्टी को सोशल मीडिया से भी सुझाव मिल रहे हैं.
जनता से सीधे जुड़ने के लिए पार्टी की तरफ से पहले भी कई यात्राएं निकाली जा चुकी हैं. रालोद की एक विंग की तरफ से वर्तमान में भी यात्राएं निकाली जा रही हैं. रोलोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर सुझाव देने के लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है. रालोद के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र नाथ त्रिवेदी का कहना है कि हमारा संकल्प पत्र अन्य पार्टियों के संकल्प पत्र से बिल्कुल अलग होगा. पार्टी की कथनी और करनी में कभी अंतर नहीं रहा है. चौधरी चरण सिंह से लेकर चौधरी अजीत सिंह और अब जयंत चौधरी जनता की आवाज को अपने साथ लेकर चल रहे हैं. इस संकल्प पत्र में किसानों, नौजवानों, महिलाओं, छात्रों की राय शामिल होगी. संकल्प पत्र बीजेपी के झूठे वादों और जुमलों की तरह नहीं होगा.
प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र नाथ त्रिवेदी ने बताया, कि वह जनता से संपर्क स्थापित कर रहे हैं. लोक संकल्प समिति आगरा, मेरठ और लखनऊ में संवाद कर चुकी है. उसे जो मुद्दे प्राप्त हुए हैं, उन्हें घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए लोगों की राय भी मिल रही है. वह भी संकल्प पत्र का हिस्सा होंगी, हमारा संकल्प पत्र सबसे बेहतर होगा.
इसे पढ़ें- जुमलेबाजों को जनता पहचान गई है, इस बार यूपी में बसपा की ही सरकार बनेगी: सुधींद्र भदौरिया